झेलम का बढ़ा जलस्तर: मुजफ्फराबाद में बाढ़ का खतरा; पाकिस्तान ने भारत पर बिना सूचना पानी छोड़ने का मढ़ा आरोप
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में शनिवार को झेलम नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से हड़कंप मच गया। इसके कारण मुजफ्फराबाद और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। पाकिस्तान के अधिकारियों ने भारत पर आरोप लगाया है कि उसने अनंतनाग से बिना पूर्व सूचना के अत्यधिक पानी छोड़ दिया। चकोठी सीमा से लेकर मुजफ्फराबाद शहर तक नदी में पानी बढ़ने से हट्टियां बाला, घारी दुपट्टा और मझोई जैसे गांवों में दहशत फैल गई है। मस्जिदों से आपातकालीन चेतावनियां प्रसारित की जा रही हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है। ये भी पढ़ें:-India-Pakistan Relations: भारत के कदम पड़ोसी को पड़ेंगे भारी, पाकिस्तान को सताने लगी दवाओं की किल्लत की चिंता विशेषज्ञों ने दी चेतावनी विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यदि यह कदम जानबूझकर उठाया गया तो यह 1960 के सिंधु जल समझौते को और कमजोर कर सकता है। पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से सिंधु जल समझौते को निलंबित करने के फैसले के बाद दोनों देशों के बीच विवाद गहरा गया है। पाक एयरस्पेस बंदडीजीसीए की एडवाइजरी उधर पाकिस्तान की ओर से भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने एयरलाइन कंपनियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्हें अतिरिक्त भोजन, पानी और दवाओं की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। ये भी पढ़ें:-कनाडा में आम चुनाव कल: ट्रंप की धमकियों के बीच रोचक हुआ चुनाव, मार्क कार्नी प्रतिद्वंद्वी पियरे से आगे मामले मेंयात्रियों की मांग पर शाकाहारी या मेडिकल डाइट जैसा विशेष भोजन भी देना होगा। जारी एडवाइजरी के अनुसार, एयरस्पेस बंद होने से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का रूट बदल गया है, जिसकी वजह से यात्रा का समय भी बढ़ गया है। रूट बदलने से यात्रा में कितना समय लगेगा, यह भी यात्रियों को यात्रा शुरू होने से पहले बताना होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 27, 2025, 08:10 IST
झेलम का बढ़ा जलस्तर: मुजफ्फराबाद में बाढ़ का खतरा; पाकिस्तान ने भारत पर बिना सूचना पानी छोड़ने का मढ़ा आरोप #World #International #National #SubahSamachar