Shraddha Kapoor: वसन बाला ने मांगी श्रद्धा कपूर के फैंस से माफी, आलिया भट्ट की 'जिगरा' का किया है निर्देशन

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट की आगामी फिल्म 'जिगरा' का टीजर बीते रविवार को रिलीज हुआ। इसके बाद से ही इस फिल्म को लेकर काफी बातें की जा रही हैं। इस टीजर के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता काफी बढ़ती जा रही है। इस बीच फिल्म के निर्देशक ने श्रद्धा कपूर के फैंस से माफी मांगी है। दरअसल, जिगरा निर्देशक वसन बाला ने कुछ समय पहले श्रद्धा कपूर की हालिया रिलीज फिल्म 'स्त्री 2' की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था। इस पोस्ट में उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को टैग किया था, लेकिन अभिनेत्री को टैग करना भूल गए थे, जिस वजह से अभिनेत्री के फैंस ने उनकी काफी आलोचना की थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 09:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shraddha Kapoor: वसन बाला ने मांगी श्रद्धा कपूर के फैंस से माफी, आलिया भट्ट की 'जिगरा' का किया है निर्देशन #Entertainment #National #Jigra #VasanBalaSaidSorryShraddhaKapoor #Stree2 #VasanBala #जिगरा #वसनबाला #श्रद्धाकपूर #SubahSamachar