कॉमेडियन जिमी केमिल के दोस्त और बैंड लीडर क्लेटो एस्कोबेडो का निधन, 59 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
जिमी किमेल के लंबे समय के दोस्त और उनके शो के बैंड लीडरक्लेटो एस्कोबेडो III का 59 वर्ष की उम्रमें निधन हो गया है। कॉमेडियन ने एक भावुक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने दोस्त के निधन की खबर की पुष्टि की और उनकेसाथ बिताए पलोंको याद किया है। नौ साल से एक-दूसरे को जानते थे जिमी केमिल और क्लेटो कॉमेडियन जिमी केमिल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने दोस्त औरसंगीतकारक्लेटो एस्कोबेडो III के निधन की पुष्टि करते हुए उनकी एक तस्वीर साझा की। इस पोस्ट के कैप्शन मेंउन्होंने लिखा,'आज सुबह-सुबह हमने एक बेहतरीन दोस्त, पिता, पुत्र, संगीतकार और इंसान,मेरे लंबे समय के बैंड लीडर क्लेटो एस्कोबेडो III को खो दिया। यह कहना कि हम बहुत दुखी हैं, कम होगा। क्लेटो और मैं तब से एक-दूसरे से अलग नहीं हुए जब मैं नौ साल का था। हमें हर दिन साथ काम करने का मौका मिला, यह एक ऐसा सपना है जिसके सच होने की हम दोनों ने कभी कल्पना भी नहीं की थी।' इसके अलावा कॉमेडियन नेसभी से आग्रह किया कि वे अपने मित्रका उसी प्रकार सम्मान करें, जैसा उन्होंने क्लेटो के लिए किया था। साथ ही दिवंगत क्लेटो के परिवार के लिए भी प्रार्थना करने की बात कही। View this post on Instagram A post shared by Jimmy Kimmel (@jimmykimmel) यह खबर भी पढ़ें:'एक सितारे का जन्म हुआ', 28 के हुए आर्यन खान, 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' एक्टर रजत बेदी ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं कौन थे क्लेटो एक्सकोबेडो क्लेटो एक्सकोबेडोसैक्सोफोन वादक थे। वो जिमीकिमेल ने के शो में बैड लीडर के रूप में मौजूद थे। क्लेटोलास वेगास में पले-बढ़े और क्लेटो की मुलाकात जिमी किमेल से बचपन में हुई थी, और दोनों एक-दूसरे के घर के सामने रहने वाले थे, जिस कारण से दोनों करीबी दोस्त बन गए। इतना ही नहीं दिवंगत क्लेटो ने बड़े-बड़े कलाकारों के साथ का काम किया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 11:41 IST
कॉमेडियन जिमी केमिल के दोस्त और बैंड लीडर क्लेटो एस्कोबेडो का निधन, 59 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस #Hollywood #Entertainment #National #JimmyKimmel #CletoEscobedoIii #CletoEscobedoIiiDies #JimmyKimmelFriendCletoEscobedoIiiDies #SubahSamachar
