Hisar: जिंदल आरओबी रोड पर चलेगा मरम्मत कार्य, वाहनों को किया गया डायवर्ट

हिसार में जिंदल रेलवे ओवरब्रिज को विशेष मरम्मत कार्य के कारण आज शाम 7 बजे तक वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान वाहनों को सूर्य नगर के रास्ते डायवर्ट किया जा रहा है। बीएंडआर (भवन एवं सड़क) विभाग ने ट्रैफिक पुलिस को इसकी जानकारी दे दी है और वाहन चालकों की सुविधा के लिए कर्मचारियों को तैनात करने की मांग की है। बीएंडआर विभाग के मुताबिक पहले 1 और 2 मार्च को आरओबी के अप्रोच रोड की मरम्मत की गई थी, लेकिन बीच वाला हिस्सा बाकी रह गया था। अब इस हिस्से की सड़क की मरम्मत की जा रही है। यह हिस्सा पहले मास्टिक से बना था, जिसे अब बिटुमिन से बनाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत कार्य आज शाम तक पूरा हो जाएगा। वाहन चालकों को होगी परेशानी आरओबी बंद होने से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सूर्य नगर के वैकल्पिक रास्ते से जाने के कारण उन्हें लंबा रूट लेना पड़ रहा है, जिससे आवागमन में अधिक समय लग रहा है। वाहन चालक वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर असुविधा जता रहे हैं। "जल्द पूरा होगा कार्य" बीएंडआर अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मरम्मत कार्य को तेजी से पूरा किया जा रहा है और आज शाम 7 बजे तक आरओबी को वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस से भी सहयोग मांगा गया है ताकि वाहन चालकों को कम से कम असुविधा हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 13:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hisar: जिंदल आरओबी रोड पर चलेगा मरम्मत कार्य, वाहनों को किया गया डायवर्ट #CityStates #Hisar #HaryanaNews #JindalRobRoad #SubahSamachar