Jio True 5G: आंध्र प्रदेश में भी शुरू हुई जियो की 5G सर्विस, इन शहरों में मिलेगी सुविधा
टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो लगातार देश के कई शहरों में अपनी 5जी सर्विस का विस्तार कर रहा है। इसी कड़ी में अब कंपनी ने आंध्र प्रदेश में भी अपनी Jio True 5G सर्विस को रोलआउट कर दिया है। आंध्र प्रदेश के तिरुमाला, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा और गुंटूर शहरों में ट्रू जियो 5जी सर्विस का इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि हाल ही में जियो ने केरल में 5जी सर्विस को रोलआउट किया है। जियो ट्रू 5जी को अब तक देश के एक दर्जन से अधिक शहरों में रोलआउट किया जा चुका है। कंपनी ने कहा कि 239 रुपये या अधिक से रिचार्ज कराकर यूजर्स इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे। लॉन्चिंग के समय जियो ने कम्युनिटी क्लिनिक मेडिकल किट और जियो ग्लास का प्रदर्शन भी किया। कंपनी ने अपने डिवाइस और 5जी के फायदे भी बताए। जियो ने कहा कि साल 2023 के अंत तक प्रदेश के हर शहर, मंडल और गांव को 5जी सर्विस से जोड़ा जाएगा। इन शहरों में है जियो ट्रू 5जी आंध्र प्रदेश के तिरुमाला, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा और गुंटूर शहरों के अलावा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोच्चि और नाथद्वारा में रिलायंस जियो अपनी 5G सर्विस शुरू कर चुका है। दिल्ली-एनसीआर यानी दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद में भी 5जी को रोलआउट किया गया है। जियो अपनी ट्रू 5G सर्विस को चरणबद्ध तरीके से शुरू कर रहा है, ताकि ग्राहकों को सर्वोत्तम अनुभव दिया जा सके। जियो का कहना है कि ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन पर 500 MBPS से 1 GBPS के बीच स्पीड मिल रही है। ग्राहक डाटा का भी काफी अधिक मात्रा में उपयोग कर रहे हैं। कंपनी का दावा है कि यह भारत का एकमात्र ट्रू 5जी नेटवर्क है। जियो वेलकम ऑफर जियो ने 10 नवंबर से जियो 5जी सर्विस को शुरू किया है। लॉन्चिंग के साथ ही जियो 5G रोलआउट वाले शहरों में जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के लिए आमंत्रित किया जाना शुरू हो गया है। इस ऑफर में ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त कीमत के 1GBPS तक की स्पीड और अनलिमिटेड 5जी डाटा मिलता है। इनवाइटेड यूजर्स इन जियो ट्रू 5जी सर्विस का एक्सपीरियंस कर सकेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 10:50 IST
Jio True 5G: आंध्र प्रदेश में भी शुरू हुई जियो की 5G सर्विस, इन शहरों में मिलेगी सुविधा #TechDiary #National #JioTrue5g #5gInIndia #SubahSamachar