खंडवा हादसा: सीएम यादव और जीतू पटवारी ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, मुख्यमंत्री आए तो तत्काल बनाई सड़क
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना ब्लॉक के पाडल फाल्या गांव में गुरुवार शाम हुए दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत के बाद शुक्रवार दिन भर गांव में राजनीतिक हलचलें दिखीं। यहां पहले तो कांग्रेस और भाजपा के स्थानीय नेता पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी गांव पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सरकार और प्रशासन पर लापरवाही के आरोप भी लगाए। इसके कुछ ही देर बाद प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव भी हेलिकॉप्टर से सीधे गांव पहुंचे, और पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए राहत राशि के चेक वितरित किए। मुख्यमंत्री का आश्वासन दोपहर तक गांव में अलग अलग मृतकों की अंत्येष्टि की गई। शुक्रवार दोपहर मुख्यमंत्री मोहन यादव गांव पहुंचे और गांव के एक चौक में बैठकर सभी पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने एक-एक कर कुछ परिजन से बातचीत कर उनका दुख साझा किया। इसके बाद मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कियह घटना बेहद हृदय विदारक है। इस दुख की घड़ी में वे स्वयं यहां आए हैं। उनकी सरकार मृतकों और घायलों की हरसंभव मदद करेगी। ये भी पढ़ें-कफ सिरप कांड:11 बच्चों की मौत से हड़कंप, MP सरकार जांच में उलझी तो राजस्थान के मंत्री ने माताओं को बताया दोषी रेस्क्यू करने वाले होंगे सम्मानित गांव पहुंचे मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए के सहायता राशि के चेक भी सौंपे। उन्होंने घोषणा की किहादसे के गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपएऔर सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इतना ही नहीं, सीएम ने इस घटना के बाद एक नई पहले करते हुए हादसे के दौरान बचाव कार्य करने वाले ग्रामीणों को आगामी 26 जनवरी पर सम्मानित कर 51 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी देने की घोषणा की। बता दें कि, कई ग्रामीणों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर 12 से अधिक लोगों को बचाया था। ये भी पढ़ें-तमिलनाडू की घटना पर भड़के बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री, बोले-पाकिस्तान से कहेंगे घर वापसी कर लो जीतू पटवारी ने सरकार पर बोला हमला शुक्रवार दोपहर पीड़ितों से मिलने गांव पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पहले तो नीचे बैठकर ही परिजनों से पूरी घटना सुनी और उन्हें ढांढस बंधाया। इसके बाद मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि ग्रामीण पिछले कई वर्षों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। ग्यारह लोगों की जान जाने के बाद अगर यहां गांव में सड़क बनाई जा रही है, तो यह सरकार और सिस्टम की असंवेदनशीलता को दर्शाता है। इसके साथ ही पटवारी ने मृतकों के परिजनों को एक एक करोड़ रु की आर्थिक सहायता और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। बता दें कि, गांव में पहुंच मार्ग बहुत ही जर्जर स्थिति में था और एक बाइक तक का वहां से निकलना दूभर था, लेकिन सीएम की अगवानी करने गांव में जेसीबी से रास्ते को चौड़ा कर मुरम डलवाकर हाथों हाथ चंद मिनटों में ही सड़क बनाई गई थी। परिजनों का दर्द और सवाल इधर सीएम के जाने के बाद ग्रामीणों और मृतकों के परिजन का आक्रोश फूट पड़ा। वे गांव में दस साल से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे, लेकिन उनकी आवाज़ को अनसुना कर दिया जाता था, लेकिन हादसे के बाद आज मंत्रियों के वहां आने के चलते तत्काल सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू होना ग्रामीणों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2025, 21:57 IST
खंडवा हादसा: सीएम यादव और जीतू पटवारी ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, मुख्यमंत्री आए तो तत्काल बनाई सड़क #CityStates #Crime #Khandwa #MadhyaPradesh #KhandwaNews #SubahSamachar