Racing: जेके टायर नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप खत्म, नए चैंपियंस का रहा जलवा
28वीं जेके टायर FMSCI नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप का रोमांचक फाइनल राउंड कोयंबटूर के कारी मोटर स्पीडवे पर रविवार को खत्म हुआ। इस आखिरी वीकेंड में कई क्लोज मुकाबले, पॉइंट्स टेबल में बड़े उलटफेर और कई नए चैंपियन देखने को मिले। LGB फॉर्मूला 4: ध्रुव गोस्वामी ने पिछड़ने के बाद जीता खिताब सबसे बड़ा ड्रामा LGB फॉर्मूला 4 कैटेगरी में देखने को मिला जहां ध्रुव गोस्वामी ने चार पॉइंट्स पीछे से शुरुआत की थी, लेकिन शानदार रेसिंग दिखाते हुए चैंपियन बन गए। पहले दिन गोस्वामी ने एक रेस जीती और दूसरी में दूसरे स्थान पर रहे, जिससे अंतर सिर्फ एक पॉइंट रह गया। आखिरी रेस में वह सातवें ग्रिड से शुरू हुए, लेकिन धैर्य और ऑवरटेकिंग से उन्होंने बढ़त हासिल की और खिताब पक्का किया। उन्होंने कहा, "यह लंबी रेस थी, मुझे पता था धैर्य रखना होगा।" इस कैटेगरी में मोनिथ कुमारन श्रीनिवासन (अहुरा रेसिंग) को रूकी ऑफ द ईयर का खिताब मिला। यह भी पढ़ें -Auto Sales:प्रीमियम मोटरसाइकिलों की रफ्तार तेज, एंट्री-लेवल बाइकों की बिक्री में भारी गिरावट, जानें वजह
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 16:22 IST
Racing: जेके टायर नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप खत्म, नए चैंपियंस का रहा जलवा #Automobiles #National #CarRacing #SubahSamachar
