Shibu Soren Funeral News Live: आज पंचतत्व विलीन होंगे शिबू सोरेन; पैतृक गांव नेमरा में होगा अंतिम संस्कार
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद कल दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था। शिबू सोरेन 19 जून से ही नेफ्रोलॉजी के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. एके भल्ला की देखरेख में अस्पताल में इलाज करा रहे थे। डॉ. भल्ला ने बताया कि शिबू सोरेन को सुबह 8.56 बजे मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल ने एक बयान में कहा, 'हमारी चिकित्सा टीम के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद शिबू सोरेन का 4 अगस्त, 2025 को निधन हो गया।' शिबू सोरेन पिछले 38 वर्षों से झामुमो के नेता थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 05, 2025, 08:04 IST
Shibu Soren Funeral News Live: आज पंचतत्व विलीन होंगे शिबू सोरेन; पैतृक गांव नेमरा में होगा अंतिम संस्कार #IndiaNews #National #SubahSamachar