JNU Hostel Allocation: सॉफ्टवेयर से हॉस्टल होंगे आवंटित, जारी होगी मेरिट; इन छात्रों को नहीं मिलेगी प्राथमिकता

JNU Hostel Allocation 2025: शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के पीएचडी कार्यक्रम में दाखिला लेने वाले उम्मीदवारों को तकनीक के जरिए हॉस्टल आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए हॉस्टल आवंटन सॉफ्टवेयर तैयार किया है। इसकी मदद से दाखिला पाने वाले उम्मीदवारों की हॉस्टल आवंटन को लेकर मेरिट जारी होगी। कैसे तय होगी हॉस्टल मेरिट पीएचडी दाखिला को लेकर जारी सूचना के अनुसार हॉस्टल आवंटन के लिए मेरिट उसकी उच्च योग्यता और प्रवेश रैंक के बजाय हॉस्टल प्वाइंट/हॉस्टल रैंक प्रणाली के आधार पर हॉस्टल आवंटन सॉफ्टवेयर के माध्यम से की जाएगी। जेएनयू ने हॉस्टल आवंटन को लेकर तीन तरह की प्राथमिकताएं तय की हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 07, 2025, 07:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




JNU Hostel Allocation: सॉफ्टवेयर से हॉस्टल होंगे आवंटित, जारी होगी मेरिट; इन छात्रों को नहीं मिलेगी प्राथमिकता #CityStates #Education #National #Delhi #Jnu #JnuHostelAllocation #SubahSamachar