Noida News: मुकदमे में नाम शामिल करने पर जेएनयू छात्र संघ की आपत्ति
नई दिल्ली। जेएनयू छात्र संघ ने इंडिया गेट पर प्रदर्शन मामले में पुलिस की ओर से दर्ज मुकदमे में छात्र संघ का नाम शामिल करने पर आपत्ति जताई है। छात्र संघ के मुताबिक, उनके संज्ञान में आया है कि प्रदर्शन का आयोजक छात्र संघ को बताया गया है जबकि ये दावा झूठा है। हमारे पास रिकॉर्ड है कि छात्र संघ प्रदर्शन का भागीदार व कार्यक्रम का आयोजक नहीं था। पुलिस को बार-बार सूचित करने के बावजूद नाम उजागर करने की ऐसी हरकतें पुलिस की मंशा पर संदेह पैदा करती हैं। छात्र संघ प्रदूषण मुक्त दिल्ली आंदोलन को पटरी से उतारने की कोशिश का डटकर मुकाबला करेगा। छात्रों से दुर्व्यवहार और हमला करने वाले अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो। साथ ही, गिरफ्तार छात्रों को तत्काल रिहा किया जाए। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 19:30 IST
Noida News: मुकदमे में नाम शामिल करने पर जेएनयू छात्र संघ की आपत्ति #JNUStudents'UnionObjectsToInclusionOfNamesInTheCase #SubahSamachar
