JNUSU Election: अध्यक्ष पद के लिए रिकॉर्ड 48 नामांकन, कुल 165 उम्मीदवारों ने सेंट्रल पैनल के लिए भरा फॉर्म
JNU Students Union Election 2025: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई। सेंट्रल पैनल के चार पदों के लिए 165 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। जबकि जेएनयू के 16 स्कूलों में 42 काउंसलर पदों के लिए 250 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है। अब बुधवार को नाम वापसी का अंतिम दिन है, जिसके बाद देर शाम तक चुनाव में किस्मत आजमाने वाले उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी। अध्यक्ष पद के लिए हुए 48 नामांकन जेएनयू में सबसे अधिक 48 नामांकन अध्यक्ष पद के लिए हुए हैं। उपाध्यक्ष के लिए 41, सचिव के लिए 42 और संयुक्त सचिव के लिए 34 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है। अब 17 और 21 अप्रैल को स्कूल स्तरीय जनरल बॉडी मीटिंग (जीबीएम) होगी। विश्वविद्यालय स्तर पर 22 अप्रैल को जीबीएम आयोजित होगी। प्रेसिडेंशियल डिबेट 23 अप्रैल को होगी। मतदान 25 अप्रैल को दो सत्रों में होगा। पहले सत्र में सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक और दूसरे सत्र में दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक मतदान होगा। उसके बाद उसी दिन रात में वोटों की गिनती शुरू कर दी जाएगी। नतीजे 28 अप्रैल को घोषित होंगे। एबीवीपी ने संभावित उम्मीदवारों की घोषणा की नामांकन प्रक्रिया संपन्न होते ही ही एबीवीपी ने अपने संभावित प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। एबीवीपी ने शांभवी प्रमोद, अनुज दमाड़ा, कुणाल रॉय, विकास पटेल, राजेश्वर कांत दुबे, शिखा स्वराज, नीटू गौतम, अरुण श्रीवास्तव और आकाश कुमार रवानी को उम्मीदवार बनाया है। इनमें से ही सेंट्रल पैनल के लिए चार नाम घोषित कर दिए जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 16, 2025, 07:38 IST
JNUSU Election: अध्यक्ष पद के लिए रिकॉर्ड 48 नामांकन, कुल 165 उम्मीदवारों ने सेंट्रल पैनल के लिए भरा फॉर्म #Education #SubahSamachar