JNUSU Election: नारे, गीत और एकजुटता के बीच गूंजा छात्र राजनीति का जज्बा; प्रेसिडेंशियल डिबेट ने मचाई हलचल

JNUSU Election 2025: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) का माहौल बुधवार देर रात एक बार फिर राजनीतिक ऊर्जा से भर उठा, जब छात्रसंघ चुनावों के तहत प्रेसिडेंशियल डिबेट आयोजित की गई। नारे, नगाड़े, गीत और विचारों की जबरदस्त टक्कर के साथ यह आयोजन एक बार फिर इस कैंपस की राजनीतिक चेतना का प्रमाण बना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा "कश्मीर हमारा है" और "हिंदू जीवन मायने रखता है" के नारे से लेकर "आजादी" के नारे और अखिल भारतीय छात्र संघ (आइसा) द्वारा एकजुटता में फिलिस्तीनी झंडा दिखाने तक, यह एम्फीथिएटर भारत के सबसे राजनीतिक रूप से जागरूक परिसर की एक छोटी संसद में बदल गया। रात 11:30 से सुबह 4 बजे तक चला विचारों का महासंग्राम बुधवार को रात 11:30 बजे बहस शुरू हुई और गुरुवार सुबह तक चली और सुबह 4 बजे समाप्त हुई। सभी 13 उम्मीदवारों को अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए 10-10 मिनट आवंटित किए गए, जिससे कैंपस का अखाड़ा वैचारिक टकराव और राजनीतिक अभिव्यक्ति के एक आवेशपूर्ण क्षेत्र में बदल गया। भाषण शुरू होने से पहले, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया - यह एक ऐसा क्षण था जिसने रात के तनावपूर्ण माहौल को कुछ समय के लिए तोड़ दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 08:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




JNUSU Election: नारे, गीत और एकजुटता के बीच गूंजा छात्र राजनीति का जज्बा; प्रेसिडेंशियल डिबेट ने मचाई हलचल #Education #National #JnuElection2025 #JnusuElection #SubahSamachar