JNU Campus: जेएनयू विवि में हुनरबाजों का उत्सव; कविता, शायरी और गीत-संगीत से गूंजेगा आज कैम्पस
JNU: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में प्रदर्शन की नहीं गीत-संगीत की धुन की गूंज होगी। छात्र अपने हुनर और प्रतिभा का दम दिखाएंगे। नए शैक्षणिक सत्र में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए शुक्रवार शाम को जेएनयू में हुनरबाज उत्सव आयोजित किया जा रहा है। जेएनयू छात्र संघ के संयुक्त सचिव वैभव मीणा ने कहा कि कार्यक्रम के लिए 600 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कला मंच के सहयोग से हुनरबाज का आयोजन हो रहा है। इसमें जेएनयू में दाखिला लेने वाले प्रथम वर्ष के छात्र गीत-संगीत, कविता, शायरी, डांस प्रस्तुत करेंगे। यह ओपन माइक फेस्ट है। इसके लिए तीन तरह के कार्यक्रम तय किए हैं। इसमें संगीत, डांस और प्रतिभा खोज के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रतिभा से जुड़े कार्यक्रम में छात्रों को 60 सेकेंड में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर दिया जाएगा। वैभव मीणा ने कहा कि इस उत्सव में छात्र अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन कर सकते हैं। नए छात्रों को एक-दूसरे से मिलने और बातचीत का मौका मिलेगा। जेएनयू परिसर के साबरमती ढाबा पर रात को उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जेएनयू की पहचान सिर्फ प्रदर्शन से नहीं है। विवि को इससे नई पहचान मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 08:32 IST
JNU Campus: जेएनयू विवि में हुनरबाजों का उत्सव; कविता, शायरी और गीत-संगीत से गूंजेगा आज कैम्पस #Education #National #SubahSamachar