JOA IT Paperleak: महिला कर्मचारी के घर से 7.90 लाख रुपये और बरामद, सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर
पैसे लेकर जेओए आईटी का पेपर लीक करने वाली हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में कार्यरत आरोपी महिला कर्मी उमा आजाद के घर से विजिलेंस ने दूसरे दिन 7.90 लाख रुपये और बरामद किए। विजिलेंस ने शनिवार को उसके घर और दफ्तर में दबिश दी। सभी छह आरोपियों को हमीरपुर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 28 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। विजिलेंस टीम आरोपी कर्मचारी की अर्जित सभी संपत्तियों की भी जांच करेगी। गौर हो कि शुक्रवार को विजिलेंस ने गुप्त सूचना के आधार पर दलाल संजीव कुमार (31), महिला कर्मचारी उमा आजाद (45), उसके बेटे निखिल आजाद (22), महिला के घर पर काम करने वाले नौकर नीरज (22), दो अभ्यर्थियों तनु शर्मा (29) और अजय शर्मा (27) को जेओए आईटी भर्ती के पेपर बेचने और खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। उमा आजाद चयन आयोग की गोपनीय शाखा में वरिष्ठ सहायक के पद पर सेवारत है। पोस्ट कोड 965 जेओए आईटी की लिखित परीक्षा 25 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक प्रदेशभर में 476 परीक्षा केंद्रों में होनी थी। आयोग ने इसके लिए प्रदेशभर के एक लाख तीन हजार अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए थे। शुक्रवार को प्रदेशभर के परीक्षा केंद्रों के लिए संबंधित ट्रेजरी में परीक्षा की सामग्री भेजी गई थी, लेकिन इस दौरान विजिलेंस ने पेपर ढाई लाख रुपये में बेचने के मामले का पर्दाफाश कर दिया। अब आयोग इस परीक्षा को रद्द कर चुका है।उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजिलेंस रेणू शर्मा ने कहा कि कोर्ट ने सभी आरोपी 28 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिए हैं। महिला कर्मचारी के घर से शनिवार को भी 7.90 लाख रुपये और बरामद किए हैं। मामले की जांच जारी है। आरोपी महिला कर्मचारी होगी निलंबित हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन डॉ. संजय ठाकुर ने बताया कि 48 घंटे बाद आरोपी महिला कर्मचारी का डीम्ड सस्पेंशन हो जाएगा। विजिलेंस से अभी एफआईआर की कापी नहीं मिली है। इसका इंतजार कर रहे हैं। आयोग अपने स्तर पर भी जांच कर रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 17:48 IST
JOA IT Paperleak: महिला कर्मचारी के घर से 7.90 लाख रुपये और बरामद, सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर #CityStates #Hamirpur(himachal) #HimachalPradesh #Shimla #Hamirpur #JoaItPaperLeak #SubahSamachar