Noida News: एयरपोर्ट पर नौकरी के लिए इंटरव्यू मंगलवार को

ग्रेटर नोएडा। नोएडा एयरपोर्ट के लिए जमीन देने के लिए विस्थापन नीति के तहत युवाओं को नौकरी दी जानी है। जमीन अधिग्रहण के समय पांच लाख रुपये एकमुश्त की जगह 335 काश्तकारों ने नौकरी का विकल्प चुना था। इन परिवारों के युवाओं को एयरपोर्ट पर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। दो दिसंबर मंगलवार को यह इंटरव्यू प्रस्तावित हैं। नायल के कार्यालय में एयरपोर्ट सेवाओं से जुड़ी एजेंसी और कंपनी अपनी जरूरत के मुताबिक इंटरव्यू कर युवाओं का चयन करेंगीं। योग्यता और स्किल के मुताबिक इन युवाओं को एयरपोर्ट पर ही नौकरी दी जानी है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 29, 2025, 20:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: एयरपोर्ट पर नौकरी के लिए इंटरव्यू मंगलवार को #JobInterviewAtTheAirportOnTuesday #SubahSamachar