employment camp Jaipur: आज जयपुर के बगरू में रोजगार मेला-50 निजी कंपनियां करेंगी कैंपस प्लेसमेंट

उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय, जयपुर की ओर से एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन 29 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को प्रातः 10 बजे से बगरू स्थित राजकीय महाविद्यालय में किया जाएगा। इस शिविर में 50 से अधिक निजी क्षेत्र की नामचीन कंपनियां मौके पर ही युवाओं का साक्षात्कार लेकर प्राथमिक चयन करेंगी। उपनिदेशक नवरेखा ने बताया कि इस शिविर में निर्माण, लॉजिस्टिक, बैंकिंग, आईटी, फार्मा, सिक्योरिटी, कॉल सेंटर और बीमा जैसे प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी। सरकारी विभाग भी होंगे शामिल रोजगार शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है, जहां पर विभाग अपनी योजनाओं की जानकारी देकर आशार्थियों को लाभान्वित करेंगे। राज्य सरकार की ओर से सभी जिला मुख्यालयों पर इस तरह के रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। ये भी पढें-SI Recruitment 2021:किरोड़ी-हनुमान भिड़े, जुबानी जंग से लेकर गाली-गलौज तक हुई, धमकी और आरोप का ऑडियो वायरल ऑनलाइन पंजीयन के लिए QR कोड जारी शिविर में भाग लेने के लिए एक QR कोड जारी किया गया है, जिसके माध्यम से युवा ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। यह सुविधा उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय, जयपुर की पहल है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। कौन-कौन आ सकते हैं शिविर में माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, आईटीआई व पॉलिटेक्निक जैसी सभी शैक्षणिक योग्यताओं वाले बेरोजगार युवा भाग ले सकते हैं। दस्तावेजसाथ लाना न भूलें सभी अभ्यर्थी अपने साथ शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की मूल और छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फोटो, और आधार कार्ड साथ लेकर आएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 05:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




employment camp Jaipur: आज जयपुर के बगरू में रोजगार मेला-50 निजी कंपनियां करेंगी कैंपस प्लेसमेंट #CityStates #Jaipur #Rajasthan #EmploymentCampJaipur2025 #BagruJobFair #RajasthanJobMela #One-dayJobCampAugust29 #PrivateCompaniesHiringJaipur #YouthEmploymentFairBagru #On-the-spotInterviewsJaipur #RegionalEmploymentOfficeJaipur #JobOpportunitiesRajasthan #GovernmentJobAssistanceCamp #SubahSamachar