Chandigarh-Haryana News: यूएई-इस्राइल में 7700 पदों पर नाैकरी का माैका
- हरियाणा काैशल रोजगार निगम ने कई पदों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। हरियाणा काैशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएनएल) के माध्यम से 7700 पदों पर यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) और इस्राइल में नाैकरी पाने का माैका है। कई पदों के लिए नए सिरे से आवेदन मांगे गए हैं तो कई पदों के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ाया गया है।हरियाणा काैशल रोजगार निगम लिमिटेड के माध्यम से यूएई में 20 हेल्पर पदों के लिए 26 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। हेल्पर पदों के लिए आवेदन की योग्यता 8वीं पास रखी गई है। 20 से 38 वर्ष तक के व्यक्ति आवेदन कर सकेंगे। दो वर्ष के काॅन्ट्रैक्ट पर स्टील फिक्सर पदों के लिए आवेदन 26 जनवरी तक कर सकेंगे। कुल 20 पदों के लिए 20 से 44 वर्ष की आयु सीमा वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। राजमिस्त्री के लिए यूएई में 20 पदों के लिए 26 जनवरी तक आवेदन का माैका है। इस्राइल में राजमिस्त्री के 300 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आगामी आदेशों तक जारी है। इस्राइल में सेरेमिक टाइलिंग के कार्य के लिए 1000 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है और अगले आदेशों तक आवेदन जारी रहेंगे। इस्राइल में घरों में देखभाल के लिए 5000 पदों के लिए भी आवेदन की तिथि फिर से बढ़ा दी है और आगामी आदेशों तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इस्राइल में ही प्लास्टरिंग वर्क के लिए 1000 पदों पर भी आवेदन आगामी आदेशों तक किए जा सकेंगे। यूएई में मचान बनाने वालों की 20 पदों पर भर्ती होगी। 26 जनवरी तक 20 से 45 वर्ष आयु सीमा वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 18:00 IST
Chandigarh-Haryana News: यूएई-इस्राइल में 7700 पदों पर नाैकरी का माैका #JobOpportunitiesFor7700PositionsInUAE-Israel #SubahSamachar
