Una News: शोभायात्रा के साथ जोड़ मेला शुरू, ड्रोन से हुई पुष्पवर्षा

संवाद न्यूज एजेंसी संतोषगढ़ (ऊना)। नगर परिषद संतोषगढ़ के ऐतिहासिक श्री गुरु रविदास मंदिर में दो दिवसीय जोड़ मेला शुरू हुआ। शनिवार को फतेह शोभायात्रा से मेले का आगाज हुआ। पंजाब के गढ़शंकर के पूर्व विधायक एवं जोड़ मेला के संस्थापक क्रांतिकारी शिंगारा राम सहूंगड़ा को समर्पित इस मेले के पहले दिन शोभायात्रा के शुभारंभ पर राज्यसभा सदस्य डॉ. सिकंदर कुमार भी शरीक हुए। राज्य सभा सदस्य ने मंदिर कमेटी को 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। कहा कि गुरु रविदास महाराज, गुरु कबीर, गुरु नानक देव, गुरु गोबिंद सिंह, बाबा साहिब आंबेडकर जी ने मानवता और समानता का संदेश दिया था। जोड़ मेला भी आपसी भाईचारे का संदेश दे रहा है। सभी को गुरु की शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए। मंदिर कमेटी ने सभी अतिथियों को सिरोपा देकर सम्मानित किया। सभी ने मिलकर गुरु महाराज की प्रतिमा स्वरूप से सजाई पालकी को जय गुरुदेव के जयकारों संग रवाना किया। जोड़ मेला कमेटी के चेयरमैन बलवंत सिंह ने बताया कि क्रांतिकारी शिंगारा राम सहूंगड़ा को हर वर्ष सम्मान देने के लिए मेला आयोजित किया जाता रहेगा। गुरु रविदास सभा के प्रधान बलवीर सिंह ने मुख्य अतिथि को मंदिर के ऊपरी मंजिल पर लगी सर्वधर्म सद्भाव को दर्शाती प्रदर्शनी दिखाई और उसका महत्व बताया। इससे पहलेे उन्होंने मंदिर में सभी ने गुरु रविदास महाराज की विशाल प्रतिमा को माथा टेक आशीर्वाद लिया। संतोषगढ़ से खानपुर, जनकौर होते हुए ऊना पहुंची शोेभायात्रा कई वाहनों में गुरु रविदास महाराज की सुंदर झांकियों को प्रदर्शित किया गया। यात्रा संतोषगढ़ से होते हुए खानपुर, नंगड़ा, जनकौर, ऊना मुख्यालय पहुंची। यहां कृष्ण चंद , सुरेश कुमार, अभिनव सहित समाजसेवियों ने ड्रोन से पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। इसके बाद रक्कड़ में हलवा पूरी और बहडाला में लंगर का प्रसाद संगत ने ग्रहण किया। शोभायात्रा देहलां, मैहतुपर, बसदेहड़ा, छत्तरपुर टाडा से संतोषगढ़ गुरु रविदास मंदिर में संपन्न हुई। शोभायात्रा के दौरान ट्रैक्टर में मौजूद श्रद्धालुओं ने जय गुरु देव जाप व गुरु रविदास के जयकारों ने वातावरण भक्तिमय बना दिया। विभिन्न गांवों में यात्रा के स्वागत के लिए खीर, हलवा, चाय-पकोड़ों के लंगर का प्रबंध किया था। इस मौके पर जोड़ मेले के संयोजक बलवीर बग्गा, अध्यक्ष अश्वनी कुमार दगोड़, आल इंडिया समता आंदोलन हिमाचल पंजाब के अध्यक्ष डॉ केआर आर्य, सहूंगड़ा परिवार से कुंवर जगवीर सिंह सिद्धू, आल इंडिया आदि धर्म मिशन के राष्ट्रीय प्रधान संत सतविंदर हीरा, सुरिंदर दास, रवि दलित और नप अध्यक्ष निर्मला देवी आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 00:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Una News



Una News: शोभायात्रा के साथ जोड़ मेला शुरू, ड्रोन से हुई पुष्पवर्षा #UnaNews #SubahSamachar