पटना ले जाएंगे जोड़ा साहिब, 23 से होगी यात्रा : पुरी
दिल्ली से आरंभ होगी चरण सुहावा गुरु चरण यात्रा, 1 नवंबर को होगा समापनअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बृहस्पतिवार को बताया कि उनके परिवार के पास संरक्षित गुरु गोबिंद सिंह और माता साहिब कौर के पवित्र जोड़ा साहिब अब तख्त श्री पटना साहिब को अर्पित किए जाएंगे। इन्हें संगत के दर्शनार्थ चरण सुहावा गुरु चरण यात्रा के रूप में दिल्ली से पटना साहिब ले जाया जाएगा।पुरी ने बताया कि उनके परिवार ने पवित्र जोड़ा साहिब की सेवा-संभाल तीन सौ वर्षों से की है और अब उन्हें गुरु साहिब के जन्मस्थान पटना साहिब में स्थायी रूप से समर्पित करने का निर्णय लिया गया है। यात्रा के दौरान गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप और पांच प्यारे भी साथ रहेंगे ताकि हर नगर और गुरुद्वारे में लोग जोड़ा साहिब के दर्शन कर सकें। यात्रा की शुरुआत से एक दिन पहले 22 अक्तूबर की शाम को गुरुद्वारा मोती बाग साहिब में विशेष कीर्तन समागम में जोड़ा साहिब संगत के दर्शन के लिए रखे जाएंगे। इसके बाद 23 अक्तूबर को यात्रा मोती बाग साहिब से रवाना होगी और विभिन्न शहरों से होती हुई एक नवंबर को तख्त श्री पटना साहिब पहुंचेगी। 23 अक्तूबर को फरीदाबाद, 24 को आगरा, 25 को बरेली, 26 को महंगापुर, 27 को लखनऊ, 28 को कानपुर, 29 को प्रयागराज, 30 को वाराणसी होते हुए सासाराम, 31 अक्तूबर को गुरुद्वारा गुरु का बाग पटना साहिब और एक नवंबर को तख्त श्री हरमंदिर साहिब, पटना में यात्रा का समापन होगा। यह यात्रा गुरु साहिब के प्रति श्रद्धा और सेवा की भावना का प्रतीक होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 21:13 IST
पटना ले जाएंगे जोड़ा साहिब, 23 से होगी यात्रा : पुरी #JodaSahibWillBeTakenToPatna #TheJourneyWillStartFrom23rd:Puri #SubahSamachar