Rajasthan: युवती को ड्रेस फिट नहीं आई तो दुकान मालिक को बीच सड़क पर पीटा, कॉल कर घरवालों को बुलाया
एक युवती ने डेस फिट नहीं आने पर दुकानदार के साथ जमकर मारपीट कर दी। युवती ने उसे बीच सड़क पर थप्पड़ मारे। घटना राजस्थान के जोधपुर जिले की है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सरदापुरा थाना पुलिस के अनुसार घटना शहर के सरदारपुरा बी रोड स्थित मन्नत सलेक्शन की है। 26 जनवरी को एक युवती यहां से एक ड्रेस लेकर गई थी, वह उसके फिट नहीं आई इसी बात को लेकर उसका स्टाफ से विवाद हो गया। युवती ने दुकानदार से ड्रेस खराब होने की शिकायत की तो उनमें कहासुनी शुरू हो गई। इससे गुस्साई युवती ने अपने परिजनों को बुला लिया। कुछ देर बाद दुकान पर पहुंचे परिजनों का भी दुकानदार से विवाद हो गया। इसके बाद वे एक दूसरे से भिड़ गए और मारपीट करने लगे। दुकान के अंदर हो रहा विवाद सड़क पर पहुंचा तो लोगों की भीड़ जुट गई। एक दूसरे को बीच सड़क पर जमकर पीट रहे लोगों की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज किया गया। युवती ने दुकान मालिक शाहरुख और सलमान के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट करने का केस दर्ज कराया है। वहीं, दूसरे पक्ष ने युवती और उसकेसाथ आए लोगों पर पचास हजार रुपये और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि इस मारपीट में चार लोग घायल हुए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 23:45 IST
Rajasthan: युवती को ड्रेस फिट नहीं आई तो दुकान मालिक को बीच सड़क पर पीटा, कॉल कर घरवालों को बुलाया #CityStates #Rajasthan #Jodhpur #RajasthanNews #RajasthanLatestNews #RajasthanHindiNews #SubahSamachar