Jodhpur News: ग्राम केरू में अवैध अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, 27 पक्की दुकानें ध्वस्त, 5 बीघा जमीन मुक्त कराई

जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त उत्साह चौधरी के निर्देशानुसार प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा अवैध निर्माणों, अवैध कॉलोनियों, पार्किंग के इतर निर्मित बहुमंजिला इमारतों एवं विभिन्न अन्य अतिक्रमणों पर नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है। प्राधिकरण दस्ते द्वारा मंगलवार को मुख्य जोधपुर जैसलमेर हाईवे ग्राम केरू के खसरा संख्या 812 व 1256 में प्राधिकरण की भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया। ये भी पढ़ें:Hanumangarh News:बैंक द्वारा सीज किए मकानों के ताले तोड़े, किसान नेता सहित आठलोगों पर मामला दर्ज जेडीए दस्ते द्वारा जैसलमेर हाईवे ग्राम केरू के खसरा संख्या 812 व 1256 का निरीक्षण किया गया। दस्ते द्वारा मौका निरीक्षण करते हुए उक्त खसरों में प्राधिकरण की भूमि पर अनधिकृत रूप से 27 पक्की दुकानों एवं लगभग 5 बीघा भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को तीन जेसीबी व दो ट्रैक्टर की सहायता से ध्वस्त कर हटाया गया तथा अतिक्रमण मुक्त भूमि पर जोधपुर विकास प्राधिकरण के साइन बोर्ड लगाए गए। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन अधिकारी जोगेन्द्रसिंह चौधरी, प्रवीण गहलोत, भू-अभिलेख निरीक्षक किशोर सिंह, प्रवर्तन निरीक्षक अनिल शर्मा, योगेश गहलोत, पटवारी दुर्गा महला, राहुल बोयत, राजस्व पटवारी केरू दमाराम, एसएचओ सुरेश पोटलिया पुलिस थाना राजीव गांधी नगर व पुलिस लाइन का जाप्ता मय जेडीए दस्ता मौजूद रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 07:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jodhpur News: ग्राम केरू में अवैध अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, 27 पक्की दुकानें ध्वस्त, 5 बीघा जमीन मुक्त कराई #CityStates #Jodhpur #Rajasthan #JodhpurDevelopmentAuthority #Jda #VillageKeru #EncroachmentDemolished #JdaBoard #LandFree #JaisalmerRoad #AuthorityCommissioner #SubahSamachar