Jodhpur News: जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर रेलसेवा के संचालन दिवसों में विस्तार, अब प्रतिदिन चलेगी ट्रेन

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर रेलसेवा के संचालन दिवसों में विस्तार करने का निर्णय लिया है। अब यह रेलसेवा सप्ताह में तीन दिन के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी। इसके साथ ही मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों पर ट्रेन के संचालन समय में भी परिवर्तन किया गया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 22483 (जोधपुर-गांधीधाम) : यह रेलसेवा 23 मार्च 2025 से सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शनिवार के बजाय प्रतिदिन संचालित होगी। गाड़ी संख्या 22484 (गांधीधाम-जोधपुर) : यह रेलसेवा 24 मार्च 2025 से सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार और रविवार के बजाय प्रतिदिन संचालित होगी। समय में परिवर्तन रेलवे ने मार्ग में स्थित विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन के आगमन और प्रस्थान समय में भी बदलाव किया है। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले नए समय सारणी की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी रेलवे स्टेशन से प्राप्त कर लें। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को सुविधा मिलेगी और उनकी यात्रा अधिक सुगम होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 20, 2025, 09:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jodhpur News: जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर रेलसेवा के संचालन दिवसों में विस्तार, अब प्रतिदिन चलेगी ट्रेन #CityStates #Jodhpur #Rajasthan #Jodhpur-gandhidhamRailService #ExtensionInOperatingDays #TrainWillRunDaily #North-westernRailway #ChiefPublicRelationsOfficer #CaptainShashiKiran #Website #SubahSamachar