Rajasthan News: जोधपुर में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी बोले- युवाओं को शिक्षा और रोजगार से जोड़ने की नई पहल
केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जोधपुर दौरे पर युवाओं, शिक्षा और कृषि को एक नई दिशा देने वाली योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) में नई स्कीम लागू करने जा रही है, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर और कौशल विकास दोनों का लाभ मिलेगा। इस संबंध में राजस्थान सरकार से बातचीत चल रही है और जल्द ही योजना पर अमल होगा। कृषि और उच्च शिक्षा संस्थानों के बीच समन्वय मंत्री चौधरी ने बताया कि कृषि और उच्च शिक्षा संस्थानों के बीच तालमेल स्थापित किया जाएगा। इस पहल से कृषि क्षेत्र से जुड़े युवाओं को आधुनिक तकनीकी ज्ञान मिलेगा और वे रोजगार के नए अवसर प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह कदम कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगा। विदेशी भाषाओं की पढ़ाई से खुलेगा रोजगार का रास्ता जयंत चौधरी ने घोषणा की कि भाषा संवाद को कौशल विकास से जोड़ा जाएगा। इसके तहत राजस्थान के युवा जर्मन, जापानी जैसी विदेशी भाषाओं को सीख सकेंगे, जिससे उन्हें विदेशों में रोजगार और व्यापार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि भाषा और कौशल का यह मेल युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा में आगे ले जाएगा। अमृता देवी बिश्नोई के बलिदान को मिलेगा स्थान अमृता देवी स्मृति महोत्सव में शामिल होकर मंत्री ने कहा कि बिश्नोई समाज का पर्यावरण संरक्षण में योगदान सदियों से प्रेरणादायी रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि अब एनसीईआरटी की किताबों में मां अमृता देवी बिश्नोई और खेजड़ली के बलिदान की गाथा शामिल की गई है। कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थी यह जान पाएंगे कि किस तरह अमृता देवी और 363 देवियों ने वृक्षों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। यह भी पढ़ें-Rajasthan News:80 लाख तक का सोना पहनकर मेले में आईं महिलाएं, 363 शहीदों को किया याद, जानें बलिदान की कहानी स्थानीय चुनावों पर पार्टी की रणनीति स्थानीय निकाय चुनावों पर पूछे गए सवाल के जवाब में जयंत चौधरी ने कहा कि इसकी जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना को दी गई है और उन्हीं के नेतृत्व में पार्टी निर्णय लेगी। मंत्री चौधरी ने अंत में कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि राजस्थान का युवा वैश्विक मंच पर अपनी अलग पहचान बनाए। उन्होंने विश्वास जताया कि नई योजनाओं और पहलों से प्रदेश के युवा शिक्षा, कौशल और रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल करेंगे। यह भी पढ़ें-Rajasthan News:खाद्य मंत्री के गृह जिले में नकली घी फैक्टरी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार; केमिकल और मशीनें बरामद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 19:20 IST
Rajasthan News: जोधपुर में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी बोले- युवाओं को शिक्षा और रोजगार से जोड़ने की नई पहल #CityStates #Jodhpur #Rajasthan #SubahSamachar