Covid-19: कोरोना से निपटने के चीन के रवैये से चिंतित हुआ अमेरिका, राष्ट्रपति बाइडन ने ड्रैगन को दे डाली नसीहत

चीन के कोरोना से निपटने के रवैये से डब्ल्यूएचओ समेत दुनिया के कई देश चिंतित दिख रहे हैं। चीन जिस तरह से कोरोना के आंकड़े छिपा रहा है उससे पड़ोसी देश तो सतर्क हो ही गए हैं उससे भी अधिक सतर्क अमेरिका दिख रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बयान जारी कर ड्रैगन को नसीहत तक दे डाली है। बाइडन ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हां मैं चीन के कोरोना से निपटने केइस रवैये से चिंतित हूं। चीन मामले की गंभीरता को समझ नहीं रहा है। इसलिए भारत, अमेरिका समेत कई देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों के लिए जांच अनिवार्य कर दिया है। यानी जो भी यात्री चीन से आएंगे उन्हें 72 घंटे भीतर के निगेटिव रिपार्ट के साथ-साथ RTPCR टेस्ट से भी गुजरना होगा। बाइडन ने दी ड्रैगन को नसीहत राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि चीन फिलहाल कोरोना महामारी के लिहाज से बेहद संवेदनशील देश है। चीन को पारदर्शिता बरतनी चाहिए। चीन अपने फायदे के लिए महामारी को नजरअंदाज कर रहा है। बाइडन ने कहा कि चीन को टेस्टिंगबढ़ानी चाहिए ताकि सही आंकड़े सामने आ सके।चीन इसे नियंत्रण में करे और विवेकपूर्ण कदम उठाए ताकि हम किसी भी संभावित वेरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए वह सब कुछ करें जो हम कर सकते हैं। दुनिया के अन्य क्षेत्रों से वेरिएंट अमेरिका में तेजी से पहुंचते हैं: नेड प्राइस वहीं विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने संवाददाताओं से कहा किकोविड कहीं भी फैल रहा है, लेकिन विशेष रूप से चीन जैसे घनी आबादी वालेदेश में, निश्चित रूप से वेरिएंट के उभरने की पूरी आशंकाहै। उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि दुनिया के अन्य क्षेत्रों से वेरिएंट उभर कर सामने आए हैं जो अंततः संयुक्त राज्य में पहुंच गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2023, 08:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



Covid-19: कोरोना से निपटने के चीन के रवैये से चिंतित हुआ अमेरिका, राष्ट्रपति बाइडन ने ड्रैगन को दे डाली नसीहत #World #International #SubahSamachar