Kangra News: मांझी के तेज बहाव में बहा जोगीबल्ला का श्मशानघाट
गगल (कागड़ा)। विकास खंड कांगड़ा की पंचायत समीरपुर चकवन के वार्ड-7 जोगीबल्ला का श्मशानघाट भारी बारिश के कारण मांझी खड्ड के तेज बहाव से बह गया है। इस घाट पर वर्षों से अंतिम संस्कार होते आ रहे थे, लेकिन अब ग्रामीणों के पास शवों के अंतिम संस्कार के लिए कोई व्यवस्था नहीं बची है।ग्रामीणों ने प्रशासन और पंचायत से मांग की है कि जल्द से जल्द श्मशानघाट के लिए सुरक्षित और स्थायी स्थान चिह्नित कर वहां निर्माण कार्य करवाया जाए, ताकि बारिश के मौसम में किसी भी असुविधा से बचा जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि यह केवल एक घाट नहीं, बल्कि उनकी आस्था और परंपरा का केंद्र था। अब उनके पास कोई स्थायी स्थान नहीं बचा जहां वे अपने स्वजनों का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार कर सकें। उधर, पंचायत प्रधान सुभाष चंद ने कहा कि ग्रामीणों की ओर से अब तक मुझे औपचारिक रूप से कोई सूचना नहीं मिली है। शीघ्र ही मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया जाएगा। ढुगियारी पंचायत की सीमा में जो श्मशानघाट है, वहां वार्ड-7 के लोगों को सुविधा देने के लिए प्रयास किए जाएंगे।श्मशानघाट केवल एक जगह नहीं, बल्कि हमारे धार्मिक और सामाजिक मूल्यों का प्रतीक है। प्रशासन से मांग है कि जल्द ही सुरक्षित घाट बनवाया जाए। -अमन कुमार, स्थानीय निवासीहमारे पूर्वज भी इसी घाट पर दाह संस्कार करते आए हैं। पहले भी प्रशासन को सूचित किया था, लेकिन आज तक कोई पक्की सड़क या सुविधा नहीं मिली। अब बाढ़ में घाट ही बह गया। -शम्मी कुमार, स्थानीय निवासीबारिश के मौसम में शवों के अंतिम संस्कार को लेकर बड़ी चिंता है। प्रशासन जल्द से जल्द उपयुक्त स्थान देखकर श्मशानघाट बनाए, ताकि आगे लोगों को मुश्किल न हो। -अब्बू कुमार, स्थानीय निवासी अमन कुमार अमन कुमार अमन कुमार
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 19:13 IST
Kangra News: मांझी के तेज बहाव में बहा जोगीबल्ला का श्मशानघाट #KangraNews #KangraHindiNews #KangraTodayNews #SubahSamachar