John Abraham and Priya Runchal: जिम में हुई थी जॉन की प्रिया से पहली मुलाकात, बिपाशा से ब्रेकअप के बाद की शादी
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम जितना अपनी बॉडी और फिटनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं,उतने ही चर्चे एक वक्त उनकेलव अफेयर्स को लेकर होतेथे। जॉन का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा। उनमें से कईके साथ वह रिलेशनशिप में भी रहे। हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चाअभिनेत्री बिपाशा के साथ उनके रिश्ते की रही, लेकिन यह प्रेम कहानी मुकाम तक नहीं पहुंच सकी। करीब नौसाल तक एक साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए। बिपाशा से अलग होने के बाद जॉन की मुलाकात प्रिया से हुई। करीब दोसाल तक डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली। चलिए शादी की सालगिरह के मौके पर एक नजर डालते हैं दोनों की लव स्टोरी पर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 16:33 IST
John Abraham and Priya Runchal: जिम में हुई थी जॉन की प्रिया से पहली मुलाकात, बिपाशा से ब्रेकअप के बाद की शादी #Bollywood #National #JohnAbraham #JohnAbrahamMovies #LoveStory #PriyaRunchal #SubahSamachar