छावनी परिषद की ज्वाइंट सीईओ हर्षिता ने कार्यभार संभाला

मेरठ। छावनी परिषद में सोमवार को संयुक्त मुख्य अधिशासी अधिकारी (सीईओ) के रूप में हर्षिता ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। छावनी परिषद कार्यालय पहुंची ज्वाइंट सीईओ हर्षिता का सीईओ जाकिर हुसैन और अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। मेरठ छावनी में उनकी पहली तैनाती है। कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 19:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




छावनी परिषद की ज्वाइंट सीईओ हर्षिता ने कार्यभार संभाला #JointCEOOfCantonmentBoardHarshitaTookCharge #SubahSamachar