जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए संयुक्त योगदान जरूरी : डॉ. विवेक

धर्मशाला। स्वास्थ्य विभाग की ओर से तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत वीरवार को सीएमओ सभागार धर्मशाला में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता सीएमओ डॉ. विवेक करोल ने की। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिले को तंबाकू मुक्त बनाने को लेकर सभी को मिलकर इस अभियान को सफल बनाने में सयुंक्त रूप से योगदान अपेक्षित है। जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुराधा ने बताया कि तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के लिए निरंतर जागरूकता गतिविधियों के साथ-साथ संस्थानों के आसपास और परिसरों में तंबाकू सामग्री पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित करने पर ध्यान देना होगा। कार्यशाला के दौरान डॉ. अनुराधा ने तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के लिए अनिवार्य शर्तों के बारे विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सूद, शिक्षा विभाग के उप निदेशक उच्च शिक्षा कमलेश कुमारी और उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा अजय संब्याल, नोडल अधिकारी सुधीर भाटिया, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक परियोजना अधिकारियों ने भाग लिया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 19:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए संयुक्त योगदान जरूरी : डॉ. विवेक #JointContributionIsNecessaryToMakeTheDistrictTobaccoFree:Dr.Vivek #SubahSamachar