Chamoli News: संयुक्त परिवार हमारी संस्कृति की पहचान

फोटोज्योतिर्मठ। सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान की ओर से सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि संयुक्त परिवार हमारी संस्कृति की पहचान है और एकल परिवार के बढ़ते चलन से हमारे संस्कारों का हनन हो रहा है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता चंद्रकला परमार ने कहा कि हमारी संस्कृति में माता को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में खुद को साबित कर रही हैं, किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। वहीं शशि थपलियाल ने कुटुंब प्रबोधन पर प्रकाश डाला। इस दौरान सैनिक परिवार की रामादेवी और कई पीढि़यों से संयुक्त परिवार में रह रही मथुरा देवी को विशिष्ट माता सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजिका शिक्षिका ममता भट्ट ने किया। इस दौरान विद्यालय स्टॉफ दिव्या भंडारी, अंजू असवाल, मंजू कपरवाण, उषा पंवार, ग्राम प्रधान बड़ागांव नीमा थपलियाल आदि मौजूद रहीं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 17:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: संयुक्त परिवार हमारी संस्कृति की पहचान #JointFamilyIsTheIdentityOfOurCulture #SubahSamachar