Mandi News: मंडी में पेंशनरों की संयुक्त रैली 17 को, सुंदरनगर में बनाई रणनीति
सुंदरनगर (मंडी)। हिमाचल प्रदेश संयुक्त संघर्ष समिति (पेंशन संगठन) की जिला कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को सुंदरनगर में हुई। बैठक संयोजक प्रभु राम वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन की गतिविधियों, पेंशनरों एवं कर्मचारियों की लंबित मांगों और प्रदेश सरकार की नीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में जिला संयोजक ने सभी सदस्यों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में पेंशनरों एवं कर्मचारियों को 17 अक्तूबर को मंडी में आयोजित होने वाली संयुक्त रैली में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। बैठक में निर्णय लिया गया कि रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र डीसी मंडी के माध्यम से सौंपा जाएगा। इस मांग पत्र में पेंशनरों से संबंधित लंबित मामलों, भत्तों की विसंगतियों तथा अन्य कर्मचारी हित के मुद्दों पर शीघ्र और ठोस निर्णय लेने का आग्रह किया जाएगा। कार्यकारिणी के सदस्यों ने संगठन की एकता, अनुशासन और शांतिपूर्ण संघर्ष की भावना को बनाए रखने का संकल्प दोहराया। बैठक में का समापन संगठन के प्रति निष्ठा और एकजुटता के संदेश के साथ किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 23:44 IST
Mandi News: मंडी में पेंशनरों की संयुक्त रैली 17 को, सुंदरनगर में बनाई रणनीति #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar