प्राथमिकता बैठकों के नाम पर विधायकों के साथ मजाक : शौरी
कुल्लू। शिमला में सोमवार से विधायक प्राथमिकता की बैठकों का दौर शुरू हो गया। मग इस बार भाजपा विधायकों ने बैठकों का बहिष्कार कर दिया है। परिधि गृह कुल्लू में पत्रकार वार्ता कर बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने प्रदेश सरकार पर भाजपा विधायकों की अनदेखी और भेदभाव करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता बैठकों के नाम पर विधायकों के साथ मजाक किया जा रहा है।सुरेंद्र शौरी ने सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर मनमानी करने पर उतर आई है। संवैधानिक पद के प्रति शिष्टता और उसकी गरिमा की अनदेखा कर रही है। उन्होंने कहा कि बंजार क्षेत्र में नाबार्ड के सहयोग से तीन सड़कें बनाने के लिए विधायक प्राथमिकता में डीपीआर बनाकर भेजी थी, लेकिन दो साल बाद भी उन्हें अप्रूवल नहीं मिली। सरकार जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों को नीचा दिखाने पर तुली है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि एचपीपीसीएल शाड़ाबाई में सरकार ने एक साल से एक ही पद पर दो-दो एक्सईएन बैठाकर उन्हें काम बांट रखे हैं। उन्होंने अधिकारियों पर भी सरकार का एजेंट बनकर काम करने का आरोप लगाया है। विधायक शौरी ने कुल्लू जिला में लाडा के अंतर्गत पंचायतों को मिले हिस्से में सरकार द्वारा की जा रही मनमानी पर भी चिंता जताई है।विधायक ने कहा कि बीडीओ बंजार ने दुर्गम पंचायत गोपालपुर में तैनात पंचायत सचिव को सैंज घाटी की दुर्गम पंचायत का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है, जबकि कायदे से अतिरिक्त कार्यभार साथ लगती पंचायत में तैनात पंचायत सचिव को दिया जाता है। मगर अधिकारी कांग्रेस नेताओं के कहने पर कार्य कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ भाजपा के पदाधिकारी, जोगिंद्र शुक्ला, परमानंद, हेम राज, देवंद्र शर्मा भी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 04, 2025, 18:51 IST
प्राथमिकता बैठकों के नाम पर विधायकों के साथ मजाक : शौरी #KulluNews #TodayKulluNews #KulluHindi #SubahSamachar