Jokihat vidhan Sabha Result 2025: दिलचस्प लड़ाई, शहनवाज आलम को पीछे छोड़ JDU के मंजर आलम ने बनाई बढ़त
Jokihat vidhan Sabha Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम के लिए वोटों की गिनती सुबह से शुरू हो चुकी है। अब तक के रुझानों पर नजर डालें तो जोकीहाट निर्वाचन क्षेत्र में RJD ने शहनवाज आलम की रफ्तार कुछ कम हो गई है। फिलहालJDU ने मंजर आलम दौड़ में आगेचल रहे हैं।जोकीहाट विधानसभा चुनाव में दो भाइयों शहनवाज आलम और सरफाराज आलम के बीच विरासत की लड़ाई है। दोनों ही अपने परिवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाना चाहते हैं। RJD ने शहनवाज आलम को उम्मीदवार बनाया। वहीं जनसुराज से सरफराज आलम को उतारा गया है। जोकीहाट विधानसभा सीट पर इस बार JDU ने मंजर आलम पर दांव आजमाया है। अररिया जिले की सीट है जोकीहाट बिहार के 38 जिलों में से एक अररिया जिला भी है। यह जिला 2 अनुमंडल और 09 ब्लाक में बंटा हुआ है। अररिया जिले में कुल 06 विधानसभा सीटें आती हैं। इनमें जोकीहाट विधानसभा सीट भी शामिल है। जोकीहाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अररिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। इस सीट पर सबसे पहले चुनाव 1967 में हुआ था। जोकीहाट सीमांचल की एक मुस्लिम बहुल सीट है। ये था पिछला परिणाम जोकीहाट में 2020 के चुनाव में 59.36% मतदान हुआ था। चुनाव में 34.22% वोट पाकर AIMIM केशाहनवाज आलम जीते थे।बाद में शाहनवाज आलम समेत एआईएमआईएम के चार विधायक राजद में शामिल हो गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 09:22 IST
Jokihat vidhan Sabha Result 2025: दिलचस्प लड़ाई, शहनवाज आलम को पीछे छोड़ JDU के मंजर आलम ने बनाई बढ़त #CityStates #Election #Purnea #Bihar #BiharElection2025 #ElectionResultBihar #BiharElectionResult2025 #ElectionResult2025 #ElectionResult2025Bihar #JokihatAssemblyElectionResult2025 #SubahSamachar
