JoSAA Round 4 Seat Allotment: जोसा काउंसलिंग के चौथे राउंड का सीट आवंटन जारी, इस तारीख तक जमा करनी होगी फीस
JoSAA Round 4 Seat Allotment Result 2025: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) की ओर से जोसा काउंसलिंग के चौथे राउंड का सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर अपने आवंटन की स्थिति देख सकेंगे। इसके लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा। जिन छात्रों को सीट अलॉट हुई है, वे 9 जुलाई 2025 तक सीट एक्सेप्टेंस फीस भरकर डॉक्युमेंट्स अपलोड कर सकते हैं। JoSAA Counselling Schedule: नोट करें कार्यक्रम जिन लोगों को राउंड 4 में जगह दी जाएगी, उन्हें 9 जुलाई शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग पूरी करनी होगी, अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे और शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अतिरिक्त, शुल्क भुगतान या दस्तावेज सत्यापन से संबंधित किसी भी समस्या को 10 जुलाई शाम 5 बजे तक ठीक करना होगा। आयोजन तारीख समय ऑनलाइन रिपोर्टिंग, शुल्क भुगतान, दस्तावेज अपलोड 6 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक शाम 5 बजे तक शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 9 जुलाई 2025 शाम 5 बजे तक शुल्क भुगतान संबंधी समस्याओं को हल करने या प्रश्नों का उत्तर देने की अंतिम तिथि 10जुलाई 2025 शाम 5 बजे तक सीट आवंटन प्रक्रिया से हटना या बाहर निकलना 7 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक सायं 5 बजे (आरंभ एवं समाप्ति) वापसी संबंधी प्रश्न का उत्तर देने की अंतिम तिथि 10 जुलाई, 2025 शाम 5 बजे तक
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 07, 2025, 09:40 IST
JoSAA Round 4 Seat Allotment: जोसा काउंसलिंग के चौथे राउंड का सीट आवंटन जारी, इस तारीख तक जमा करनी होगी फीस #Education #National #JosaaCounselling2025 #JosaaSeatAllotmentRound4 #SubahSamachar