Joshimath Crisis: मलारी इन और माउंट व्यू होटल तोड़ने की कार्रवाई शुरू, बैरिकेट लगाकर हाईवे किया गया बंद

जोशीमठ शहर में असुरक्षित भवनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक कुल 678 भवन चिह्नित किए जा चुके हैं। सीबीआरआई की टीम ने सोमवार को मलारी इन और माउंट व्यू होटल का सर्वे किया था। आज बृहस्पतिवार को होटल माउंट व्यू को ढहाया जा रहा है। इन होटलों को अत्यधिक क्षति पहुंची है। जोशीमठ में होटल को तोड़ने जाने की कार्रवाई शुरू गई है।जोशीमठ में बीते मंगलवार को ही होटल माउंट व्यू और मलारी इन को ध्वस्त किया जाना था, लेकिन होटल स्वामियों ने कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। उनका कहना था कि आर्थिक मूल्यांकन नहीं किया गया, साथ ही नोटिस तक नहीं दिए गए। ये भी पढ़ेंJoshimath Crisis:जोशीमठ ने बेपर्दा कर दिया पहाड़ में बेतरतीब निर्माण का सच,इमारतें बनाने में तोड़े गए कानून ये भी पढ़ेंJoshimath Crisis:जोशीमठ की जड़ काट रही अलकनंदा, अब सुरक्षा दीवार बनाकर होगा इलाज, पढ़ें ये चार प्रमुख शोध विरोध बढ़ने पर प्रशासन को कदम पीछे खींचने पड़े। हालांकि अधिकारियों का कहना कुछ और ही था। सचिव आपदा प्रबंधन डॉ.रंजीत सिन्हा ने कहा कि ऊंचे भवनों को तोड़ने के लिए क्रेन की आवश्यकता है, जो वहां नहीं मिल पाई। इसलिए देहरादून से क्रेन भेजी गई ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 15:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Joshimath Crisis: मलारी इन और माउंट व्यू होटल तोड़ने की कार्रवाई शुरू, बैरिकेट लगाकर हाईवे किया गया बंद #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Chamoli #JoshimathCrisis #CmDhami #Joshimath #JoshimathLandslide #JoshimathInSinking #JoshimatSinking #UttarakhandNews #PushkarSinghDhami #SubahSamachar