Joshimath: असुरक्षित क्षेत्र में बढ़ीं दरारें...जमींदोज हो सकता है PWD का गेस्ट हाउस, रातोंरात हटाए मजदूर

जोशीमठक्षेत्र में भू-धंसाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार रात को फिर कई जगह भू-धंसाव की घटनाएं सामने आईं। बीते 24 घंटों में 44 और भवनों में दरारें आई हैं। लोक निर्माण विभाग का पांच कमरों का विश्राम गृह पूरी तरह से जर्जर हो गया है। शनिवार रात अचानक दरारें बढ़ने से यहां सो रहे पांच से छह मजदूरों को आनन-फानन दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा। Joshimath:होटलों को ढहाने का काम जारी, राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई विश्राम गृह की दीवारों में लगातार दरारें बढ़ रही हैं, जिससे यह कभी भी जमींदोज हो सकता है। वहीं, बदरीनाथ के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल के होटल के बैंक्वेटहॉल में पड़ीं दरारें चौड़ी हो गई हैं। लोनिवि के ईई सुरेंद्र पटवाल ने बताया कि सिंहधार वार्ड व मनोहर बाग में भी कई मकानों में दरारें बढ़ी हैं। उधर, मनोहर बाग वार्ड के सूरज कपरवाण का कहना है कि खेतों में दरारें लगातार चौड़ी होती जा रही हैं। नगर क्षेत्र में अब तक कुल 826 भवनों में दरारें आ चुकी हैं। सीबीआरआई की टीम की ओर से रविवार को 17 और भवनों को असुरक्षित घोषित किया गया है। इन घरों में भी लाल रंग का निशान लगा दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 19:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Joshimath: असुरक्षित क्षेत्र में बढ़ीं दरारें...जमींदोज हो सकता है PWD का गेस्ट हाउस, रातोंरात हटाए मजदूर #CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #JoshimathCrisis #Joshimath #JoshimathLandslide #JoshimatSinking #PushkarSinghDhami #JoshimathIsSinking #जोशीमठभू-धंसाव #HotelsDismantling #ChamoliLandslide #CracksInHouses #Lci1 #SubahSamachar