Joshimath Sinking: भू-धंसाव में राहत कार्यों के लिए सीएम देंगे मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना एक महीने का वेतन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ भू-धंसाव में राहत कार्यों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना एक माह का वेतन देने की घोषणा की है। माना जा रहा कि मुख्यमंत्री के इस एलान के बाद अन्य मंत्रियों और विधानसभा सदस्यों के भी राहत कोष में वेतन देने की संभावना बढ़ गई है। भू-धंसाव की चपेट में आए जोशीमठ में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई आज शुरू होगी।शासन के आदेश के बावजूद मंगलवार को भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई थी। जिला प्रशासन की टीम लाव-लश्कर के साथ भवन तोड़ने पहुंची तो प्रभावित लोग विरोध में उतर आए। ऐसे में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई बुधवार तक के लिए टाल दी गई। इसे लेकरदिनभर अफरातफरी का माहौल रहा। ये भी पढ़ेंJoshimath Landslide :प्राकृतिक जलस्रोतों का बदला रास्ता और सूखते कुंड हो सकते हैं तबाही का सबब, जांच NIH को जोशीमठ में मंगलवार को होटल माउंट व्यू और मलारी इन को ध्वस्त किया जाना था, लेकिन होटल स्वामियों ने कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। उनका कहना था कि आर्थिक मूल्यांकन नहीं किया गया, साथ ही नोटिस तक नहीं दिए गए। विरोध बढ़ने पर प्रशासन को कदम पीछे खींचने पड़े। हालांकि अधिकारियों का कहना कुछ और ही है। सचिव आपदा प्रबंधन डॉ.रंजीत सिन्हा ने कहा कि ऊंचे भवनों को तोड़ने के लिए क्रेन की आवश्यकता है, जो वहां नहीं मिल पाई। इसलिए देहरादून से क्रेन भेजी गई है, जो बुधवार को वहां पहुंच जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2023, 09:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Joshimath Sinking: भू-धंसाव में राहत कार्यों के लिए सीएम देंगे मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना एक महीने का वेतन #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #JoshimathLandslide #JoshimathSinking #LandslideInJoshimath #जोशीमठभू-धंसाव #Joshimath #CmDhami #PushkarSinghDhami #Lci1 #JoshimathIsSinking #TunnelConstruction #Chamoli #SubahSamachar