Joshimath: बढ़ रहे भू-धंसाव ने बढ़ाई चिंता, बारिश के पानी से बचाव को बेंटोनाइट तकनीक से भरी जाएंगी दरारें

जोशीमठ में भू-धंसाव के कारण घर, व्यावसायिक भवनों के साथ ही जमीन पर दरारों का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। बढ़ती दरारों ने स्थानीय लोगों के साथ ही शासन-प्रशासन को भी चिंता में डाल दिया है। आने वाले दिनों में बारिश का पानी दरारों में न घुसे, इसके लिए प्राथमिक तौर पर दरारों को बेंटोनाइट तकनीक से भरने का शासन स्तर पर निर्णय लिया गया है। Joshimath:असुरक्षित क्षेत्र में बढ़ीं दरारेंजमींदोज हो सकता है PWD का गेस्ट हाउस, रातोंरात हटाए मजदूर जोशीमठ नगर क्षेत्र में पड़ी दरारें इन दिनों सभी को डरा रही हैं। लोगों के साथ ही शासन-प्रशासन की चिंता इस बात की है, यदि इन दरारों में बारिश का पानी घुसा तो वह क्या गुल खिलाएगा। रविवार को हालात का जायजा लेने जोशीमठ पहुंचे सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने इस विषय पर देर तक अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने बताया, प्राथमिक तौर पर दरारों को भरने के लिए बेंटोनाइल तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। यह एक प्रकार की क्ले (मिट्टी) होती है, जो पानी के संपर्क में आने पर फूल जाती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 22:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Joshimath: बढ़ रहे भू-धंसाव ने बढ़ाई चिंता, बारिश के पानी से बचाव को बेंटोनाइट तकनीक से भरी जाएंगी दरारें #CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #JoshimathCrisis #CmDhami #Joshimath #JoshimathLandslide #JoshimatSinking #PushkarSinghDhami #JoshimathIsSinking #जोशीमठभू-धंसाव #ChamoliLandslide #CracksInHouses #Lci1 #SubahSamachar