Joshimath Is Sinking: ..तो भराड़ीसैंण शिफ्ट किए जाएंगे लोेग, बदरीनाथ यात्रा को लेकर जानिए ये बड़ा अपडेट

जोशीमठ में भू-धंसाव के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर आईं दरारों के कारण अप्रैल में शुरू होने वाली बदरीनाथ यात्रा को लेकर सरकार असमंजस की स्थिति में है। ऐसे में तकनीकी संस्थाओं की फाइनल रिपोर्ट का बेताबी से इंतजार हो रहा है। ताकि रिपोर्ट के नेगेटिव आने की स्थितियों में दूसरे विकल्पों पर विचार हो सके। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी कई जगह दरारें आई हैं। बीते वर्ष करीब साढ़े 17 लाख तीर्थयात्री लाखों वाहनों से इसी मार्ग से गुजरे थे। वर्तमान स्थिति में यह मार्ग इतना भार नहीं झेल पाएगा। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है। वहीं, सरकार ने साफ किया है कि यात्रा पुराने रूट जोशीमठ से ही होगी। सरकार ने भरोसा दिया है कि यात्रियों की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। ब्यूरो तीन से चार हफ्ते में आ जाएगी रिपोर्ट सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारवार्ता में सचिव आपदा प्रबंधन डॉ.रंजीत सिन्हा ने कहा कि बदरीनाथ हाईवे पर भी कुछ स्थानों पर दरारें आई हैं, पर अच्छी बात यह है कि उनमें बढ़ोतरी नहीं हो रही है। मार्ग पूरी तरह धंसने की आशंका के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में तकनीकी संस्थाओं की फाइनल रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है। रिपोर्ट सही नहीं आने पर दूसरे विकल्पों पर विचार किया जाएगा। तीन से चार सप्ताह में रिपोर्ट आ जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 23:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Joshimath Is Sinking: ..तो भराड़ीसैंण शिफ्ट किए जाएंगे लोेग, बदरीनाथ यात्रा को लेकर जानिए ये बड़ा अपडेट #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #JoshimathIsSinking #JoshimathSinking #Joshimath #BadrinathYatra #Badrinath #SubahSamachar