Joshimath: शहर में भू-धंसाव ने बदल दिया बदरीनाथ हाईवे का नक्शा, हर आधे किलोमीटर पर धंस रही सड़क
जोशीमठ नगर में हो रहे भू-धंसाव से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। स्थिति यह है कि नगर में हर आधे किमी पर हाईवे धंसा हुआ है। हालांकि बीआरओ दरारों को भरने में लगा है लेकिन कई जगह पर दरारों से हाईवे का नक्शा ही बदल गया है। Joshimath Sinking:सीएम धामी ने कहा-70 प्रतिशत जोशीमठ सुरक्षित है,प्रभावितों की मदद को आगे आने की अपील बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सामरिक दृष्टि के साथ बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है। हाईवे जोशीमठ से मारवाड़ी पुल तक करीब छह किमी के क्षेत्र में हर आधे किमी में धंस रहा है।जोशीमठ में होटल माउंट व्यू के पास से हाईवे पर दरारें आई हुई हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2023, 19:33 IST
Joshimath: शहर में भू-धंसाव ने बदल दिया बदरीनाथ हाईवे का नक्शा, हर आधे किलोमीटर पर धंस रही सड़क #CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #JoshimathIsSinking #JoshimathSinking #Joshimath #ModelPrefabricatedHuts #JoshimathLandslide #BadrinathHighway #SubahSamachar