Joshimath Landslide: भू-धंसाव से चार और वार्ड असुरक्षित घोषित, 118 हुई शिफ्ट किए गए परिवारों की संख्या
जोशीमठ भू-धंसाव से प्रभावित मकानों में रहने वाले 13 परिवारों को रविवार को शिफ्ट किया गया। वहीं चार वार्डो को असुरक्षित घोषित किया गया। रविवार को शिफ्ट किए गए परिवारों में दो परिवार गुरुद्वारा जोशीमठ, तीन परिवार होटल नंदादेवी और आठ परिवारों को होटल द्रोणागिरी में अस्थायी तौर पर शिफ्ट किया गया है। अब तक शिफ्ट किए जा चुके परिवारों की संख्या 118 हो गई है इनमें 68 परिवार प्रशासन ने और 50 परिवार जेपी कंपनी की ओर से शिफ्ट किए गए हैं। Joshimath Sinking:जोशीमठ में लगातार क्यों हो रहा भू-धंसाव अध्ययन के लिए दिल्ली से पहुंची वैज्ञानिकों की टीम जबकि प्रशासन ने चार वार्डों के कुछ क्षेत्र को असुरक्षित घोषित किया है जिसमें गांधी वार्ड (वार्ड नंबर एक) में मंगलू लाल के मकान से रेलवे भवन तक का पूरा क्षेत्र। हरीश लाल के मकान से गोपाल लाल के भवन तक का पूरा क्षेत्र। वार्ड नंबर चार सिंहधार वार्ड में माउंट व्यू और मलारी इन के नीचे का सिंहधार रोड तक का पूरा क्षेत्र।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 21:43 IST
Joshimath Landslide: भू-धंसाव से चार और वार्ड असुरक्षित घोषित, 118 हुई शिफ्ट किए गए परिवारों की संख्या #CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #JoshimathLandslide #JoshimathSinking #LandslideInJoshimath #जोशीमठभू-धंसाव #Joshimath #CmDhami #PushkarSinghDhami #JoshimathIsSinking #Landslide #Lci1 #SubahSamachar