Joshimath Sinking: भू-धंसाव का दायरा बढ़ा, 22 और घरों में आई दरारें, दो होटल हुए तिरछे, मालिकों ने किया खाली
जोशीमठ में भू-धंसाव का खतरा अभी टला नहीं है। धीरे-धीरे अन्य होटल भी इसकी जद में आ रहे हैं। होटल मलारी इन और माउंट व्यू की तरह ही रोपवे तक जाने वाले रास्ते में स्थित स्नो क्रेस्ट और कॉमेट होटल भी भू-धंसाव से तिरछे होने लगे हैं। दोनों मालिकों ने अपने होटलों को खाली करना शुरू कर दिया है। उधर, शनिवार को नगर क्षेत्र में 22 और भवनों में दरारें आ गईं। ऐसे भवनों की संख्या बढ़कर अब 782 हो गई है। कॉमेट होटल के मालिक देवेश कुंवर का कहना है कि होटल आपस में चिपकने लगे हैं। सुरक्षा को देखते हुए पहले ही होटल के सामान को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करना शुरू कर दिया गया है। कहा कि इसकी जानकारी प्रशासन को भी दे दी गई है। स्नो क्रेस्ट होटल की मालिक पूजा प्रजापति का कहना है कि वर्ष 2007 से होटल का संचालन किया जा रहा है। गत वर्ष से अभी तक होटल सुधारीकरण का काम किया जा रहा है, इस पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये का खर्च आया। अब होटल भू-धंसाव से तिरछा होने लगा है, जिससे सामान शिफ्ट करने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 21:30 IST
Joshimath Sinking: भू-धंसाव का दायरा बढ़ा, 22 और घरों में आई दरारें, दो होटल हुए तिरछे, मालिकों ने किया खाली #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Chamoli #JoshimathCrisis #CmDhami #Joshimath #JoshimathLandslide #JoshimathIsSinking #JoshimatSinking #UttarakhandNews #PushkarSinghDhami #SubahSamachar