Joshimath: असुरक्षित, सुरक्षित और बफर जोन में बटेंगे दरक रहे जोशीमठ के भवन...उसके बाद तय होगी रणनीति

दरक रहे जोशीमठ के भवनों को असुरक्षित, सुरक्षित और बफर जोन में बांटा जाएगा। जोन के हिसाब से भवनों का चिन्हीकरण करने के बाद उन्हें गिराने और आगे की रणनीति तय होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जोशीमठ भेजे गए सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम ने जिलाधिकारी हिमांशु खुराना को दो दिन में नगर के भवनों और उसमें रहने वाले लोगों के बारे में आंकड़े जुटाने के निर्देश दिए हैं। Joshimath:तो क्या होलो स्ट्रक्चरसे आई घरों में दरारें अब ERT मशीन खोल सकती है धरती के अंदर का 'राज' शनिवार को जोशीमठ से अध्ययन करके लौटी विशेषज्ञ समिति ने शासन से उन भवनों को जल्द से जल्द गिराने की सिफारिश की है, जिनमें बहुत अधिक दरारें आ चुकी हैं। शासन ने ऐसे भवनों को गिराने का निर्णय ले लिया है। हालांकि, जल्दबाजी में कोई कदम उठाने से पहले हर पहलू पर विचार किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 22:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Joshimath: असुरक्षित, सुरक्षित और बफर जोन में बटेंगे दरक रहे जोशीमठ के भवन...उसके बाद तय होगी रणनीति #CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #JoshimathLandslide #JoshimathSinking #LandslideInJoshimath #जोशीमठभू-धंसाव #Joshimath #CmDhami #PushkarSinghDhami #JoshimathIsSinking #Landslide #SubahSamachar