Joshimath: 23 और घरों में आई दरारें...849 पहुंची संख्या, अब जेपी कॉलोनी के असुरक्षित घर भी होंगे ध्वस्त
जोशीमठ में सबसे निचले हिस्से में बसी जेपी कॉलोनी में भविष्य के खतरों को देखते हुए असुरक्षित घरों को ध्वस्त किया जाएगा। इस संबंध में कंपनी के अधिकारियों को भी बता दिया गया है। डीएम से सर्वे कराकर रिपोर्ट मांगी गई है। Joshimath Sinking:80 साल तक झेले कई भूकंपपर भू-धंसाव ने हिला दी पत्थर और मिट्टी बने घरों की नींव सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने बताया, आपदा प्रबंधन विभाग ने विशेषज्ञों की टीम के साथ रविवार को जोशीमठ का दौरा किया था। इस दौरान टीम जोशीमठ के सामने हाथीपांच पर्वत की तरफ भी गई थी। यहां से जोशीमठ के भूगोल को समझने की कोशिश की गई। देखने में आया कि जेपी कॉलोनी के ऊपर सिंहधार और सुनील की तरफ एक लाइन में नुकसान ज्यादा हुआ है। यहां स्पष्ट दिखाई देता है कि भू-धंसाव की दिशा क्या है। संभव है यहां कभी बड़ी जल धारा बहती होगी। कहा, जेपी कॉलोनी में खतरे को देखते हुए असुरक्षित भवनों को ध्वस्त करने का निर्णय लिया गया है। सीबीआरआई की ओर से सर्वे करने के बाद असुरक्षित घरों को होटलों की तरह वैज्ञानिक तरीके से ध्वस्त किया जाएगा। बताया, केंद्र सरकार के स्तर पर सीबीआरआई की ओर से भवनों के क्षति का आकलन किया जा रहा है। इसके लिए क्रेक मीटर भी ऐसे भवनों पर लगाए गए हैं। अभी तक 400 घरों का क्षति का आकलन किया जा चुका है। बताया, सीबीआरआई की पांच वैज्ञानिकों के साथ 30 इंजीनियर काम कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 23:22 IST
Joshimath: 23 और घरों में आई दरारें...849 पहुंची संख्या, अब जेपी कॉलोनी के असुरक्षित घर भी होंगे ध्वस्त #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #JoshimathCrisis #Joshimath #JoshimathLandslide #JoshimatSinking #जोशीमठभू-धंसाव #ChamoliLandslide #Lci1 #SubahSamachar