Joshimath Sinking: बर्फबारी के चलते रुका ध्वस्तीकरण का कार्य, प्रभावित राहत कैंप में, सामान ऐसे हो रहा बर्बाद
जोशीमठ में भारीबर्फबारी के चलतेधवस्तिकरण का कार्य रुका हुआ है।कार्य बंद होने के चलते होटल माउंट व्यू व मलारी इन के समीप राष्ट्रीय राजमार्गखोल दिए गए हैं।बर्फबारी के चलते यहां लोगों का सामान अभी तक शिफ्ट नहीं हो पाया है, जिससे प्रभावितों केबाहर पड़े समान में बर्फ जम गई है।ये प्रभावितघरों को खाली कर राहत शिविर में रह रहे हैं। उत्तराखंड में आज पहाड़ियों पर जमकर हिमपात हो रहा है। जोशीमठ में भारी बर्फबारी ने प्रभावितों के लिए मुसीबत बढ़ा दी है।चमोली जिले में एक दर्जन से अधिक गांव बर्फ से ढके हैं।बारिश और बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं। बृहस्पतिवार को देर शाम से जिले में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी रहा है। चमोली डीएमहिमांशु खुराना ने बताया किमजदूर काम नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए जोशीमठ में चल रहा तोड़ फोड़ का काम बंद कर दिया गया है. स्थिति में सुधार होने पर काम फिर से शुरू करेंगे।बर्फबारी से मंडल-चोपता हाईवे और घाट-रामणी मोटर मार्ग बंद हो गया है। जगह-जगह की गई अलाव की व्यवस्था शुक्रवार को जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब के साथ ही फूलों की घाटी, औली, गौरसों बुग्याल, रूद्रनाथ, लाल माटी, जोशीमठ नगर, सुतोल, कनोल, डुमक, कलगोठ, उर्गम, भेंटी, सुराईथोटा, भल्लागांव, पाणा, ईराणी, झींझी आदि गांवों में तड़के से बर्फबारी हो रही है। बदरीनाथ धाम में करीब दो और हेमकुंड साहिब में तीन फीट तक ताजा बर्फजम गई है। जोशीमठ और घिंघराण क्षेत्र में साल की पहली बर्फबारी हुई है। जिससे यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए लोग दिन भर घरों में दुबके रहे। जोशीमठ में प्रशासन की ओर से जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 12:42 IST
Joshimath Sinking: बर्फबारी के चलते रुका ध्वस्तीकरण का कार्य, प्रभावित राहत कैंप में, सामान ऐसे हो रहा बर्बाद #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Chamoli #JoshimathCrisis #CmDhami #Joshimath #JoshimathLandslide #JoshimathIsSinking #JoshimatSinking #UttarakhandNews #PushkarSinghDhami #जोशीमठभू-धंसाव #Lci1 #PwdGuestHouse #Snowfall #UttarakhandWeather #SubahSamachar