अलेक्जेंडर क्लब चुनाव...जेपी अग्रवाल और राकेश जैन के पैनल आमने-सामने
- एक सितंबर से शुरू होगी चुनाव प्रक्रिया, 14 को होगा मतदानमाई सिटी रिपोर्टरमेरठ। अलेक्जेंडर एथलेटिक क्लब का चुनाव 14 सितंबर को होना है। इसके लिए एक सितंबर से चुनाव प्रक्रिया आरंभ होगी। इससे पूर्व चुनाव को लेकर क्लब में दो पैनल सामने आए हैं। इसमें एक पैनल जेपी अग्रवाल, संजय कुमार और राहुल दास का है। दूसरा पैनल शुभंद्र मित्तल, अंकुर जग्गी, अजय अग्रवाल का है। दोनों टीमों ने अपनी सभाएं कर अपनी दावेदारी तय कर दी है। इस बीच दोनों ही पैनल के द्वारा वोटरों से संपर्क स्थापित किए जा रहे हैं। इसमें पैनल सदस्य अलग-अलग सदस्यों से मिलकर आने वाले समय में मिलने वाले लाभ और अन्य विषयों की जानकारी दे रहे हैं। जेपी अग्रवाल पैनल में एक्जीक्यूटिव कमेटी में अनुपम गुप्ता, अंशुल अग्रवाल, कमल अग्रवाल, करन अरविंद जैन, निमिश खेत्रपाल, ओम रस्तोगी, रामकुमार गुप्ता, सिद्धांत अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, सौरभ अरोड़ा और शैलेंद्र रस्तोगी के नाम सामने आए हैं। दूसरी तरफ शुभेंद्र मित्तल पैनल में कार्यकारिणी सदस्यों में अमित चांदना, दीप्ति अग्रवाल, कमल भार्गव, मयूर मित्तल, मोहित जैन, सचिन मांग, शम्मी सपरा, शाश्वत जुनैजा, डाॅ. शुभम जैन, डॉ. स्वाति जैन के नाम सामने आए हैं।चुनाव अधिकारी सपना सोदाई और एसपी देशवाल के अनुसार सूची का प्रकाशन एक सिंतबर को होगा। इसके बाद आपत्ति दो सितंबर को ली जाएगी। अंतिम सूची का प्रकाशन भी दो सितंबर को होगा। नामांकन चार सितंबर को किया जाएगा। नाम वापसी के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन पांच सितंबर को होगा। 14 सितंबर को मतदान के बाद विजेताओं के नाम की घोषणा की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 20:16 IST
अलेक्जेंडर क्लब चुनाव...जेपी अग्रवाल और राकेश जैन के पैनल आमने-सामने #JPAggarwalAndRakeshJainPanelFaceToFace #SubahSamachar