'बॉर्डर 2' की रिलीज पर निधि दत्ता ने शेयर की थ्रौबैक फोटो, पिता जे.पी. दत्ता के लिए लिखे दिल छूने वाले शब्द
सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ अभिनीत फिल्म 'बॉर्डर 2' रिलीज हो चुकी है। साल 1997 में आई फिल्म 'बॉर्डर' को जेपी दत्ता ने प्रोड्यूस किया था। उन्होंने ही निर्देशन भी किया। वहीं, 'बॉर्डर 2' में उनकी बेटी निधि दत्ता ने भी बतौर प्रोड्यूसर भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी उन्होंने ही लिखी है। आज जब फिल्म रिलीज हो गई है तो उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। पुरानी और नई तस्वीर कीं साझा निधि दत्ता ने आज शुक्रवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जो फिल्म 'बॉर्डर' के दौरान की है। निधि अपने पिता जे पी दत्ता की गोद में बैठी नजर आ रही हैं। इसके अलावा एक अन्य फोटो शेयर किया है, जो अब 'बॉर्डर 2' की मेकिंग के दौरान की है। निधि अपने पिता का माथा चूमती दिख रही हैं। View this post on Instagram A post shared by Nidhi Dutta (@nidhiduttaofficial) पिता की विरासत को संभालने की कोशिश इस पोस्ट के जरिए निधि बताना चाह रही हैं कि उन्होंने अपने पिता की विरासत को बेहतर तरीके से संभालने की कोशिश की है। उनके लिए राष्ट्र सर्वोपरि है। इसके साथ उन्होंने कुछ लाइनें लिखी हैं, जो इस तरह हैं: वो कहानी क्या जिसे जाए जमाना भूल वो जवानी क्या है जो उड़ जाये बनके धूल वो जान क्या है जो वतन पे ना हुई कुर्बान
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2026, 13:25 IST
'बॉर्डर 2' की रिलीज पर निधि दत्ता ने शेयर की थ्रौबैक फोटो, पिता जे.पी. दत्ता के लिए लिखे दिल छूने वाले शब्द #Bollywood #Entertainment #National #JpDutta #JpDuttaDaughterNidhiDutta #Border2 #Border2MovieWriterProducerNidhiDutta #बॉर्डर2 #जेपीदत्ता #SubahSamachar
