JP Nadda Kolkata Visit: बंगाल में गरजे नड्डा- कहा, खत्म होगा बंगाल का जंगलराज, घोटालेबाजों को छोड़ेंगे नहीं

JP Nadda Kolkata Visit: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को नदिया जिले के बेथुआडहरी में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि दीदी ने पश्चिम बंगाल को जंगलराज में तब्दील कर दिया है और भारतीय जनता पार्टी यहां सरकार बनाकर जंगलराज को जरूर खत्म करेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के लाल किला से संबोधन का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कहा है कि हम भ्रष्टाचारियों को छोड़ेंगे नहीं, जेल में डालेंगे। वही बंगाल में होगा। यहां जंगलराज खत्म होगा और कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल रही है। पहले भारत दुनिया में मांगने वाले देशों की सूची में था और आज देने वाले देशों की सूची में अग्रणी है। यह काम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नीतियों के बदलाव की वजह से संभव हुआ है। सभा में आए लोगों के मुंह पर मास्क नहीं होने का जिक्र करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि अमेरिका और चीन कोरोना से लड़ रहे हैं, लेकिन यह बदलता भारत है जहां इतनी बड़ी महामारी को इतनी बड़ी आबादी के बावजूद हमने न केवल मात दी, बल्कि दुनिया को वैक्सीन उपलब्ध करवाई। उन्होंने कहा कि प्लस पोलियो के इलाज में भारत को 30 साल लग गए, लेकिन कोरोना संकट के समय नौ महीने के भीतर भारत ने 200 करोड़ लोगों के लिए वैक्सीन बनाई और आज हम दुनिया भर के 100 देशों को वैक्सीन उपलब्ध करा रहे हैं। इनमें से 50 देशों को मुफ्त में वैक्सीन दिया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस नित यूपीए शासन का जिक्र करते हुए कहा कि उनके शासन में देशभर में भ्रष्टाचार था। हम दुनिया भर में दसवें नंबर की अर्थव्यवस्था थे। लेकिन आज भारत तमाम प्रतिकूलताओं के बावजूद दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन कर उभरा है। पहले गाड़ियों के निर्माण में जापान का डंका बजता था, आज भारत गाड़ी बनाने के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। वहीं पश्चिम बंगाल में ममता शासन के दौरान बदहाली का दावा करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पूरे देश में 3.7 करोड़ पक्के मकान बनाकर लोगों को दिए गए हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में आवास योजना का पैसा ममता दीदी के लोग खा गए। यहां शौचालय का पैसा आया लेकिन शौचालय भी खा गए। 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना जो गरीबों को रोजगार देने के लिए है, उसमें भी तगड़ा भ्रष्टाचार है और केवल अपनी पार्टी के लोगों का नाम लिखकर इस योजना का फंड गबन किया जा रहा है। दीदी ने बंगाल का क्या हाल बना रखा है। गाय खा गए, बालू खा गए, कोयला खा गए। आप लोग जरा सोचिए कि बंगाल को किस स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है। मोदी पैसा भेजते हैं और यहां आते ही वह पैसा घोटाला हो जाता है और हिम्मत देखिए, चोरी भी करती हैं और सीनाजोरी ही करती हैं। नड्डा ने आम लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि आप कमल का बटन दबाइए बंगाल में भाजपा को लाइए, मोदी जी ने कहा है कि भ्रष्टाचारियों को छोड़ेंगे नहीं उन्हें जेल में डालेंगे और बंगाल में इसकी शुरुआत हो चुकी है। बड़ा से बड़ा भ्रष्टाचारी जेल के अंदर होगा। इससे पहले जेपी नड्डा ने नदिया जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर में पूजा अर्चना की। वह बुधवार रात को ही पश्चिम बंगाल चले आए थे। आज गुरुवार अपराह्न के समय वह दमदम हवाई अड्डे से वापस वाराणसी लौट जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 16:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




JP Nadda Kolkata Visit: बंगाल में गरजे नड्डा- कहा, खत्म होगा बंगाल का जंगलराज, घोटालेबाजों को छोड़ेंगे नहीं #CityStates #IndiaNews #WestBengal #Kolkata #JpNaddaKolkataVisits #Bjp #JpNadda #PmModi #MamataBanerjee #TrinamoolCongress #SubahSamachar