JP Nadda: जेपी नड्डा ने ओडिशा की बीजद सरकार पर निशाना साधा, लोगों से की यह खास अपील
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओडिशा में नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजू जनता दल (बीजद) सरकार पर बुधवार को निशाना साधा। नड्डा ने बीजद सरकार पर राज्य के लोगों को एक प्रमुख केंद्रीय स्वास्थ्य योजना से वंचित रखने का आरोप लगाया। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान नहीं देने का आरोप भी लगाया। कंधमाल जिले के तुमुदीबांधा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने लोगों से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि 2024 में राज्य में भाजपा की सरकार बने। दरअसल, ओडिशा में विधानसभा चुनाव 2024 में होने हैं। उन्होंने कहा कि जहां देशभर के लोगों को आयुष्मान भारत योजना से पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलता है, वहीं ओडिशा के नागरिकों को इस विशेषाधिकार से वंचित रखा जाता है। यह किस तरह की सरकार है और इसे कौन चला रहा है नड्डा ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की हाल में की गई उस टिप्पणी पर भी आपत्ति जताई कि ओडिशा पर राष्ट्रीय दलों का ध्यान नहीं है। केंद्र द्वारा आईआईएम-संबलपुर, आईआईएसईआर-बेरहामपुर और भुवनेश्वर में एक कौशल विकास केंद्र स्थापित करने का हवाला देते हुए नड्डा ने कहा कि पटनायक ने पांच साल पहले उड़िया विश्वविद्यालय का वादा किया था। उन्होंने कहा कि नवीन बाबू, विश्वविद्यालय कहां है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 22:53 IST
JP Nadda: जेपी नड्डा ने ओडिशा की बीजद सरकार पर निशाना साधा, लोगों से की यह खास अपील #IndiaNews #National #JpNadda #BjdGovt #AyushmanBharat #SubahSamachar