UP News: जेपीएस राठौर बने रामपुर के प्रभारी मंत्री, पहले भी संभाल चुके हैं कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

निकाय चुनाव और लोकसभा के चुनाव से पहले सरकार ने प्रभारी मंत्रियों में फेरबदल किया है। रामपुर का नया प्रभारी मंत्री प्रदेश के सहकारिता मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर को बनाया गया है। इससे पहले कैबिनेट धर्मपाल सिंह जिले के प्रभारी मंत्री थे। राठौर को संगठन में कार्य करने का लंबा अनुभव है। संगठन वो कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। राठौर पिछले 21 सालों भाजपा से जुड़े हुए हैं। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष रह चुके राठौर 2000 तक एबीवीपी में विभिन्न पदों पर रहे। 2000 में भाजपा से जुड़ने के बाद आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर रहे। उन्होंने सदस्यता अभियान समेत अन्य जिम्मेदारी भी संभालीं। जेपीएस राठौर 2017, 2022 के विधानसभा व 2019 के लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रबंधन देख चुके हैं। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली पहली सरकार उनको प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। दोबारा सरकार बनने के बाद उनको सहकारिता मंत्री स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वो विधान परिषद् के सदस्य हैं। अब उनको रामपुर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2023, 01:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: जेपीएस राठौर बने रामपुर के प्रभारी मंत्री, पहले भी संभाल चुके हैं कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी #CityStates #Rampur #UttarPradesh #UpNews #RampurNews #JpsRathore #SubahSamachar