जेएसएम ने टैप्स को 53 रन से हराकर ट्रॉफी कब्जाई
संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। मवाना रोड स्थित क्रिकेट मैदान में रविवार को जेएसएम क्रिकेट एकेडमी व टैप्स क्रिकेट एकेडमी के बीच फाइनल मैच खेला गया। इसमें जेएसएम की टीम ने 53 रन से फाइनल जीतकर ट्राॅफी अपने नाम की। जेएसएम टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 ओवर में 10 विकेट खोकर 191 रन बनाए। इसमें आरव ने टीम की ओर से 77, अमोघ ने 48 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में टैप्स की ओर से प्रखर विश्नोई ने 3 और युवराज ने 3 विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टैप्स क्रिकेट एकेडमी की टीम 25.3 ओवर में 128 रन ही बना सकी। इसमें निशांत ने सबसे अधिक 62 रन बनाए। गेंदबाजी में विराज ने दो विकेट लिए। जेएसएम की टीम ने 53 रन से मैच जीतकर फाइनल में ट्रॉफी कब्जाई। इस मौके पर प्रखर को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, आरव को मैन ऑफ द मैच, अमोघ को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। यहां कोच अनंत विश्नोई समेत आदि लोग रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 18:06 IST
जेएसएम ने टैप्स को 53 रन से हराकर ट्रॉफी कब्जाई #JSMWonTheTrophyByDefeatingTapsBy53Runs. #SubahSamachar